ETV Bharat / state

बोकारो में शख्स की हत्या कर शव को लेकर तीन दिनों तक घूमते रहे आरोपित, सभी चढ़े पुलिस के हत्थे

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 12, 2024, 9:39 PM IST

Three Murderer Arrested
Bokaro Police Revealed Murder Case

Bokaro police revealed murder case. अपराधी कितनी भी चालाकी कर ले, लेकिन आखिरकार पकड़े ही जाते हैं. एक ऐसा ही मामला बोकारो में सामने आया है. जिसमें तीन आरोपियों ने मिलकर एक शख्स की हत्या कर दी, फिर पकड़े जाने के डर से शव को लेकर तीन दिनों तक घूमते रहे. लेकिन पुलिस आखिरकार हत्यारों तक पहुंच गई और शव को बरामद कर लिया.

बोकारोः जिले की गोमिया थाना पुलिस ने हत्या के मामले का खुलासा किया है. साथ ही पुलिस ने हत्या में शामिल आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में गोमिया के पुलिस निरीक्षक महेश प्रसाद सिंह ने तेनुघाट पुलिस निरीक्षक कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तार से जानकारी दी.

पत्नी ने थाना में दिया था आवेदनः पुलिस इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि महुआटांड़ थाना क्षेत्र निवासी मझली देवी नामक महिला ने अपने पति जीतलाल मांझी के गुमशुदा के संबंध में लिखित आवेदन दिया था. जिसमें उसने उल्लेख किया था कि 7 जनवरी 2024 को सोहराय पर्व मनाने के क्रम में रात्रि में उसके पति गुम हो गए हैं. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला.

कुएं में मिला था जीतलाल का गमछाः 10 जनवरी 2024 को गांव के समीप सरना कुआं में जीत लाल मांझी का गमछा पाया गया. उसके आधार पर मझली देवी ने अपने पति की हत्या की आशंका जताते हुए 11 जनवरी 2024 को गांव के अनिल किस्कू, कैला मांझी, सीताराम मांझी, लक्ष्मण किस्कू, सुलेन्द्र किस्कू सभी फुटकाडीह बाजारटांड़ निवासी के विरुद्ध आवेदन दिया था.

गमछा से गला दबाकर की गई थी हत्याः महिला के दिए गए आवेदन पर पुलिस टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ की. इस क्रम में सुलेन्द्र किस्कू ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. उसने पुलिस को बताया कि 7 जनवरी 2024 को करीब 9:30 बजे रात्रि जीतलाल मांझी को घसीटते हुए भोला किस्कू के अरहर बाड़ी में ले गया था. अपने साथ साथी सुभाष किस्कू को भी ले गया था. इसके बाद दोनों ने मिलकर जीतलाल मांझी के गमछे से ही उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद लक्ष्मण किस्कू को बुलाकर जीतलाल के शव को पास के ही सरना स्थल के कुआं में फेंक दिया. उस दिन घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी अपने-अपने घर चले गए थे.

पकड़े जाने के डर से शव को अलग-अलग स्थानों में छुपाते रहेः इसके बाद पकड़े जाने के डर से तीनों ने मिलकर 9 जनवरी 2024 को जीतलाल मांझी के शव को रात्रि में कुएं से निकाला और शव को छुपाने की नीयत से गांव के जंगल होरो दहरा के एक गड्ढे में डाल दिया. इसके बाद भी आरोपियों को पकड़े जाने का डर सता रहा था. इस कारण पुनः फिर 10 जनवरी 2024 को तीनों आरोपियों ने शव को गड्ढे से बाहर निकाला और साइकिल से ले जाकर रजरप्पा के सिदिरका खदान में बड़े-बड़े पत्थर बांधकर डाल दिया था.

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेलः पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि जीतलाल की हत्या जमीन विवाद में हुई थी. पुलिस ने हत्यारों की निशानदेही पर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हत्या में सम्मिलित आरोपियों को गिरफ्तार जेल में भेज दिया गया. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक गमछा, प्लास्टिक की रस्सी, सफेद बोरा में पत्थर के टुकड़े, एक कच्ची लकड़ी, साइकिल और कुल्हाड़ी बरामद किया है.

पुलिस टीम में ये थे शामिलः हत्या के उद्भेदन में महुआटांड़ थाना प्रभारी अभिषेक महतो, एसआई आनंद करमाली, एसआई लालचंद महतो, एसआई रुलेश रंजन, एसआई सुविमल मुर्मू शामिल थे.

ये भी पढ़ें-

Bokaro Crime News: मामूली विवाद में हत्या, छोटे भाई ने ली बड़े की जान

बोकारो में युवक की चाकू गोदकर हत्या, पैसे के लेनदेन में हुआ था विवाद

Bokaro Crime News: जंगल से मिला अज्ञात का शव, पुलिस जांच में जुटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.