ETV Bharat / state

जमीन विवाद में बोकारो के बुजुर्ग की पत्थर से कूच कर हत्या, परिजनों ने पुलिस पर लगाए ये आरोप

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 29, 2023, 5:52 PM IST

बोकारो में बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. मामला पेटरवार थाना क्षेत्र के भेलवाटांड गांव का है. बुजुर्ग के परिजनों का आरोप है कि उनकी जमीन पर बदमाशों द्वारा कब्जा किया जा रहा था. जिसे रोकने का प्रयास किया गया. इसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया. Bokaro an elderly person beaten to death in land dispute

Bokaro an elderly person beaten to death
जमीन विवाद में बोकारो के बुजुर्ग की पत्थर से कूच कर हत्या

जमीन विवाद में बोकारो के बुजुर्ग की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी

बोकारो: 70 वर्षीय बुजुर्ग विश्वनाथ महतो की गांव के ही लोगों ने जमीन विवाद में पत्थर से कूच कर हत्या कर दी. घटना के बाद परिजन बुजुर्ग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार ले गए लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जबकि इस घटना में मृतक का भतीजा भी घायल है. परिजन कसमार थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. घटना पेटरवार थाना क्षेत्र के भेलवाटांड गांव की है.

ये भी पढ़ें: Bokaro News: रंगदारी मांगने के मामले में दो अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, देसी रिवाल्वर के साथ बाइक बरामद

परिजनों ने लगाए ये आरोप: बुजुर्ग के परिजनों का आरोप है कि जबरन उनके खतियानी जमीन पर गांव के रहने वाले खिरोधर महतो, मनसू महतो और गनसू महतो ने बाउंड्री वॉल कर घर बना रहे थे. इसी दौरान जब उसे रोकने का प्रयास किया तो आरोपी के परिवारवालों ने पत्थर से बुजुर्ग पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने बताया कि कल इसकी शिकायत लेकर पेटरवार थाने भी गए थे. पुलिस ने कार्रवाई नहीं की और जमीन पर चल रहे काम को रोकने से इनकार कर दिया. पीड़ित परिवार वालों का कहना है कि आरोपी पक्ष ने थाने से आदेश मिलने के बाद ही जमीन पर काम शुरू किया था.

परिवार वालों का कहना है कि यह जमीन विवाद पिछले 8-10 वर्षों से चला रहा है. कई बार अनुमंडल के न्यायालय में मामला चला लेकिन आरोपी पक्ष के द्वारा कागजात उपलब्ध नहीं कराया जा रहा था. जिस कारण न्यायालय ने टाइटल सूट में जाने का आदेश आरोपी पक्ष को दिया है. परिवार के लोगों का कहना है कि इसके बाद भी पुलिस के साथ मिलकर जबरन जमीन कब्जा किया जा रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.