Bokaro News: रंगदारी मांगने के मामले में दो अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, देसी रिवाल्वर के साथ बाइक बरामद

Bokaro News: रंगदारी मांगने के मामले में दो अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, देसी रिवाल्वर के साथ बाइक बरामद
बोकारो पुलिस ने रंगदारी मांगने के मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें एक पर पहले से कई मामले दर्ज हैं. मामला 31 अगस्त का है. एसडीपीओ बीएन सिंह ने इस मामले की पूरी जानकारी दी है.
बोकारो: चतरो चट्टी थाना पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोप में दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. मामला 31 अगस्त का है. चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के कतवारी तेहरवा में पानी टंकी का निर्माण कर रही कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारियों से हथियारबंद नकाबपोशों ने हथियार का भय दिखा कर रंगदारी मांगी थी. फिर वहां कार्यरत सुरक्षा गार्ड से 6 हजार रुपए नकद और मोबाइल भी लूट लिया था. बदमाशों ने रंगदारी न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी.
इसे भी पढ़ें: Crime News Dhanbad: शिकंजे में गैंगस्टर प्रिंस खान के पांच गुर्गे, दो दुकानों पर की थी फायरिंग
टीम का गठन कर की गई गिरफ्तारी: इस घटना को लेकर चतरो चट्टी थाना में मामला दर्ज किया गया था. मामले का उद्भेदन करने के लिए बेरमो अनुमंडल पुलिस अधिकारी बी एन सिंह के दिशा निर्देश पर गोमिया अंचल पुलिस निरीक्षक महेश प्रसाद सिंह और चतरो चट्टी थाना प्रभारी नीरज कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों की टीम का गठन किया. जिसके बाद दो अपराधी अंकुर पांडे और प्रेमचंद महतो को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है.
पहले से कई मामले हैं दर्ज: पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक देसी रिवाल्वर, एक खोखा और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है. जानकारी के अनुसार आरोपी प्रेमचंद महतो पर नावाडीह थाना और विष्णुगढ़ थाना में पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इस मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ बीएन सिंह ने बताया कि चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के कतवारी तेहरवा में पानी टंकी का निर्माण चल रहा था, 31 अगस्त को कंस्ट्रक्शन साइट पर चार अपराधी पहुंचे और वहां के गार्ड को रिवाल्वर दिखाकर मोबाइल और 6 हजार रुपए छीन लिए थे. साथ ही रंगदारी देने की धमकी दी थी.
