ETV Bharat / state

बोकारो में 20 हजार रिश्वत लेते बीडीओ गिरफ्तार, एसीबी की टीम ने रंगेहाथों पकड़ा

author img

By

Published : Nov 13, 2020, 9:37 PM IST

बोकारो में एसीबी की टीम ने बीडीओ को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. बीडीओ ने महिला विकास समिति की खेमिया देवी से निलंबित जन वितरण प्रणाली की दुकान को शुरू करने के एवज में पचास हजार रिश्वत की मांग की थी.

acb-team-arrested-bdo-for-taking-bribe-in-bokaro
रिश्वत लेते बीडीओ गिरफ्तार

बोकारो: प्रखंड के बीडीओ सह प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी प्रभाष चंद दास को धनबाद एसीबी की टीम ने शुक्रवार को बीडीओ आवास से 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा. बीडीओ सह एमओ ने आहारडीह पंचायत के सोखा टोला की झारखंड महिला विकास समिति की खेमिया देवी से निलंबित जन वितरण प्रणाली की दुकान को शुरू करने के एवज में पचास हजार रिश्वत की मांग की थी. खेमिया देवी ने 20 हजार रुपया शुक्रवार को एक युवक के माध्यम से बीडीओ को दिया था.


एसीबी के डीएसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में हुई छापेमारी में बीडीओ पीसी दास के आलावा पलामू के जन वितरण प्रणाली विक्रेता के पति सचिन कुमार महतो को भी गिरफ्तार किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड सह अंचल में हड़कंप मच गया है. कर्मचारी कार्यालय छोड़कर इधर उधर फरार हो गए. जानकारी के अनुसार सुरही महिला विकास समिति की संचालिका खेमिया देवी को महिला जन वितरण प्रणाली की दुकान का संचालन करती है. कोरोना काल में मार्च-अप्रैल में गरीबों को मिलने वाले सस्ते दर पर अनाज नहीं बांटने के आरोप में समूह को निलंबित किया गया था, निलंबन रद्द कर फिर से जन वितरण प्रणाली की दुकान शुरू करने के नाम पर बीडीओ सह प्रभारी एमओ ने पचास हजार रुपए की घूस मांगी थी.

इसे भी पढे़ं:-बोकारोः कोरोना के चलते दुकानदारों की दिवाली फीकी, बाजार में ग्राहक नहीं

महिला के अनुसार उसने अक्टूबर में 12 हजार रुपये सचिन कुमार महतो को दी थी, शेष राशि के लिए दवाब बनाया जा रहा था, जिसके बाद महिला ने आहारडीह मुखिया सुरेश महतो और नारायणपुर के मुखिया भेखलाल महतो का सहयोग लेकर धनबाद की एसीबी टीम में शिकायत दर्ज कराई. टीम ने शिकायत के बाद सत्यापन कर शुक्रवार को जाल बिछाया. शिकायतकर्ता के निर्देशानुसार केमिकल लगी 20 हजार रुपया सचिन कुमार महतो को बीडीओ को देने के लिए दिया गया. सचिन कुमार जैसे ही रिश्वत की राशि लेकर बीडीओ आवास पहुंचकर बीडीओ प्रभाष चंद दास को रुपया दिया, कि पहले से तैनात एसीबी की टीम ने धर दबोचा. टीम ने बीडीओ आवास में गहन तालाशी ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.