बोकारो एयरपोर्ट से इसी साल शुरू हो सकती है उड़ान, एएआई की टीम ने किया निरीक्षण

author img

By

Published : Jan 11, 2023, 7:44 AM IST

Updated : Jan 11, 2023, 12:14 PM IST

AAI team reached Bokaro on two day tour
दो दिवसीय दौरे पर बोकारो पहुंची एएआई की टीम ()

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Airport Authority of India) की टीम दो दिवसीय दौरे पर बोकारो पहुंची हैं. इस टीम ने बोकारो एयरपोर्ट का निरीक्षण किया और तकनीकि और सिविल कार्यों का जायजा लिया.

बोकारोः पूर्वी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Airport Authority of India) की टीम दो दिवसीय दौरे पर बोकारो पहुंची है. टीम के सदस्यों ने बोकारो एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान संचालन से जुडे कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि डीजीसीए के निरीक्षण से पहले शेष कार्य को दुरुस्त करना है, ताकि उड़ान सेवा शीघ्र शुरू की जा सके.

यह भी पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री के पत्र से बोकारो एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू करने पर लग सकता है ग्रहण! सेल-बीएसएल का एमओयू पिछले साल हुआ खत्म

एएआई की टीम ने एयरपोर्ट परिसर में टेक्निकल, कंस्ट्रक्शन अन्य बिंदुओं पर जांच की. इसके साथ ही रनवे सहित अन्य बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया. इस दौरान बोकारो विधायक बिरंची नारायण भी मौजूद थे. टीम ने पूर्व क्षेत्र के महाप्रबंधक पीके हजारी, सुधामई मईती, जीजी ठरकन के साथ साथ रांची एयरपोर्ट के निदेशक एनके अग्रवाल, तकनीकी अधिकारी और बीएसएल के अधिकारी शामिल थे.

बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिराजे सिंधिया की पहल पर बोकारो हवाई अड्डे को संचालित किया जा रहा है. इसको लेकर लगभग काम पूरा हो गया है और शीघ्र एयरपोर्ट से उड़ान सेवा शुरू की जाएगी. यही वजह है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ॉफ इंडिया की सक्रियता बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि कुछ काम शेष है, जिसे पूरा करने को लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.


पांच जनवरी को नई दिल्ली में स्टील अथारिटी आफ इंडिया लिमिटेड (सेल) और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बोकारो से वाणिज्यिक उड़ान के लिए आपरेशन एंड मैनेजमेंट (ओएंडएम) और सीएनएस एटीएम समझौता किया है. समझौता पत्र पर बोकारो स्टील की ओर से अधिशासी निदेशक कार्मिक ए श्रीवास्तव और एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिशासी निदेशक एनवी सुब्रायुडू ने हस्ताक्षर किया है. भारत सरकार की उड़ान योजना के तहत सेल ने अपने तीन हवाई अड्डे बोकारो, राउरकेला और वर्णपुर हवाई अड्डे को उड़ान योजना के तहत वाणिज्यिक उड़ानों के संचालन के लिए समझौता किया था. अब सेल ने बोकारो से वाणिज्यिक उड़ान शुरू करने के लिए बोकारो स्टील प्लांट के जरिये एएआई के साथ समझौता किया है.

Last Updated :Jan 11, 2023, 12:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.