ETV Bharat / state

Bokaro News: रामनवमी की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन, 116 संवेदनशील स्थानों को किया गया चिन्हित, 250 मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त

author img

By

Published : Mar 27, 2023, 12:54 PM IST

Updated : Mar 27, 2023, 2:17 PM IST

रामनवमी को लेकर बोकारो जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. संवेदनशील स्थानों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. डीडीसी कीर्तिश्री जी के जिम्मे पूरी जिम्मेदारी रहेगी.

Etv Bharat
bokaro ram navami

बोकारो: जिला प्रशासन रामनवमी की तैयारी में जुट गया है. काफी हद तक तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. थाना स्तर से लेकर अनुमंडल स्तर पर शांति समिति की बैठक भी हो चुकी है. सभी संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है, जिसमें लगभग चास और बेरमो अनुमंडल के 116 स्थान शामिल हैं. डीसी के निर्देश के आलोक में सभी अखाड़ा और जुलूस में शामिल अध्यक्ष और पदाधिकारियों के नंबर संबंधित थाना और संबंधित मजिस्ट्रेट को शेयर कर दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: रामनवमी को लेकर पौराणिक हथियार की बढ़ी बिक्री, अस्त्र शस्त्र चालन प्रतियोगिता होता है आकर्षण का मुख्य केंद्र

जिला नियंत्रण कक्ष के अलावे बेरमो और सिवनडीह में मिनी कंट्रोल रूम बनाया गया है. वहीं जुलूस पर ड्रोन कैमरे की मदद से पुलिस नजर बनाए रखेगी. जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता सदा तत्पर रहेंगे. वहीं विधि-व्यवस्था का पूरा प्रभार डीडीसी कीर्तिश्री जी के पास रहेगा.

250 मजिस्ट्रेटों की प्रतिनियुक्ति: जिले में विधि व्यवस्था को कायम रखने के लिए 250 से अधिक मजिस्ट्रेटों की प्रतिनियुक्ति की गई है. पुलिस पदाधिकारियों के साथ लगभग 400 पुलिस बल तैनात किए गए हैं. बोकारो एसपी चंदन झा ने सभी थानेदारों को और सभी डीएसपी को अपने-अपने इलाके में निकलने वाले जुलूस के अध्यक्ष और पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित करने और अफवाहों पर कड़ी नजर बनाए रखने का निर्देश दिया है. पुलिस ने सोशल मीडिया पर नजर बनाए रखने के लिए अलग से एक यूनिट गठित किया है. किसी प्रकार की अफवाह फैलाने वाले ग्रुप के एडमिन के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Mar 27, 2023, 2:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.