ETV Bharat / elections

चतरा लोकसभा सीट पर बीजेपी की जीत, सुनील सिंह ने कांग्रेस के मनोज यादव को हराया

author img

By

Published : May 23, 2019, 11:34 PM IST

चतरा में सुनील सिंह ने पार्टी का दिल जीता. उन्होंने लगातार दूसरी बार इस सीट से चुनाव जीता. इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा था, लेकिन एकतरफा मुकाबला हुआ.

फाइल फोटो

रांची/हैदराबादः चतरा लोकसभा सीट पर एक बार फिर बीजेपी ने अपना परचम लहराया है. बीजेपी प्रत्याशी सुनील सिंह काफी बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. चतरा में काफी माथापच्ची के बाद सुनील सिंह को टिकट मिला था.

सुनील कुमार सिंह का जन्म जनवरी 1962 में जम्मू में हुआ था. उन्होंने मार्केंटिंग में एमबीए और सोशियोलॉजी में एमए किया है. वो छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय थे. 1977 में वो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े. कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे. सुनील सिंह 1995 से 2002 तक भाजयुमो की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य रहे. 1996 में वह भाजयुमो, बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष बने. 1998 से 2000 तक वह बिहार भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री रहे. इसके बाद 2002 में वह भाजयुमो के राष्ट्रीय महामंत्री और 2004 में झारखंड भाजपा के प्रवक्ता बने. वर्ष 2005 से 2007 तक झारखंड भाजपा के प्रदेश महामंत्री रहे. 2011 में उन्हें राष्ट्रीय कार्यसमिति की सदस्य बनाया गया. 2014 में उन्हें चतरा से लोकसभा का टिकट मिला. जीतकर वो पहली बार सांसद बने.

चतरा संसदीय सीट
चतरा नक्सल प्रभावित संसदीय सीट है. इस लोकसभा क्षेत्र में तीन जिले आते हैं. वो जिले हैं चतरा, लातेहार और पलामू. चतरा लोकसभा क्षेत्र में कुल 5 विधानसभा क्षेत्र आते हैं, वो हैं चतरा, सिमरिया, लातेहार, मनिका और पांकी.

2019 का रण
चतरा सीट पर इसबार माना जा रहा था कि दिलचस्प मुकाबला होने वाला है, लेकिन मुकाबला एकतरफा हुआ. इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मनोज यादव चुनाव लड़ रहे थे, जबकि आरजेडी ने सुभाष यादव को मैदान में उतारा था.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.