ETV Bharat / elections

बीजेपी सांसद ने कांग्रेस की न्यूनतम आय योजना पर साधा निशाना, कहा- न नौ मन तेल होगा, न राधा नाचेगी

author img

By

Published : Apr 20, 2019, 8:29 PM IST

सत्तारूढ़ बीजेपी ने कांग्रेस के 'अब होगा न्याय' नारा पर निशाना साधा है. पार्टी के राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने शनिवार को कहा कि जिस तरह से कांग्रेस जोर-शोर से अब होगा न्याय नारा दे रहे हैं, इससे यही साबित होता है कि अब तक भारत के लोगों को न्याय नहीं मिला, जबकि कांग्रेस ने 7 दशकों तक देश पर शासन किया.

राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार का बयान

रांची: प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी ने कांग्रेस के 'अब होगा न्याय' नारा पर निशाना साधा है. पार्टी के राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने शनिवार को कहा कि जिस तरह से कांग्रेस जोर-शोर से अब होगा न्याय नारा दे रहे हैं, इससे यही साबित होता है कि अब तक भारत के लोगों को न्याय नहीं मिला, जबकि कांग्रेस ने 7 दशकों तक देश पर शासन किया.

राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार का बयान


सांसद ने कहा कि न्यूनतम आय योजना को लेकर जितनी हाय तौबा मची है. दरअसल, वह देश की अर्थव्यवस्था को हिला देने वाली साबित होगी. उन्होंने कहा कि हैरत इस बात की है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 72,000 रुपए सालाना देने की बचकाना बातें करते हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से रांची से कांग्रेस के उम्मीदवार सुबोध कांत सहाय का बयान आया है कि कल्याणकारी योजनाओं में कटौती कर न्यूनतम आय योजना लागू की जाएगी, उससे यह साफ साबित होता है कि 'ना नौ मन तेल होगा और ना राधा नाचेगी'.


महेश पोद्दार ने कहा कि यह कांग्रेस का नया लॉलीपॉप है. जिससे जनता को छलने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एक अनुमान के अनुसार देश भर की कल्याणकारी योजनाओं पर हर साल 3.34 लाख करोड़ रुपए खर्च होते हैं, जबकि कांग्रेस की इस योजना पर 3.6 लाख करोड़ रुपए प्रतिवर्ष खर्च होने का अनुमान है. इससे यह साफ साबित होता है कि कहीं न कहीं देश में चल रही कल्याणकारी योजनाएं प्रभावित होंगी. उन्होंने कहा कि न्यूनतम आय योजना एक अन्य घोटाले का रास्ता खुलेगा.


बीजेपी सांसद ने कहा कि इस योजना से राज्य और केंद्र सरकार की वित्तीय स्थिति खराब होगी और कहीं न कहीं इसका दुष्परिणाम अर्थव्यवस्था पर भी पड़ेगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने साफ कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी नोटिस जारी कर पूछा है कि क्या यह 'नोट फॉर वोट' के तहत आने वाला आश्वासन तो नहीं है. भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर वाईवी रेड्डी और अन्य अर्थशास्त्रियों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना के लागू होने से राजकोषीय घाटा निश्चित रूप से बढ़ेगा.

Intro:रांची। प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी ने कांग्रेस के 'अब होगा न्याय' नारा पर निशाना साधा है। पार्टी के राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने शनिवार को कहा कि जिस तरह से कांग्रेस जोर शोर से अब होगा न्याय नारा दे रहे हैं, इससे यही साबित होता है कि अब तक भारत के लोगों को न्याय नहीं मिला। जबकि कांग्रेस ने 7 दशकों तक देश पर शासन किया। उन्होंने कहा कि न्यूनतम आय योजना को लेकर जितनी हाय तौबा मची है। दरअसल वह देश की अर्थव्यवस्था को हिला देने वाली साबित होगी। उन्होंने कहा कि हैरत इस बात की है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 72000 रुपये सालाना देने की बचकाना बातें करते हैं।


Body:उन्होंने कहा कि जिस तरह से रांची से कांग्रेस के उम्मीदवार सुबोध कांत सहाय का बयान आया है की कल्याणकारी योजनाओं में कटौती कर न्यूनतम आय योजना लागू की जाएगी, उससे यह साफ साबित होता है कि 'ना नौ मन तेल होगा और राधा नाचेगी'। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस का नया लॉलीपॉप है। जिससे जनता को छलने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक अनुमान के अनुसार देश भर की कल्याणकारी योजनाओं पर हर साल 3.34 लाख करोड़ रुपए खर्च होते हैं। जबकि कांग्रेस की इस योजना पर 3.6 लाख करोड़ रुपए प्रतिवर्ष खर्च होने का अनुमान है। इससे यह साफ साबित होता है कि कहीं ना कहीं देश में चल रही कल्याणकारी योजनाएं प्रभावित होंगी। उन्होंने कहा कि न्यूनतम आय योजना एक अन्य घोटाले का रास्ता खुलेगा।


Conclusion:बीजेपी सांसद ने कहा कि इस योजना से राज्य और केंद्र सरकार की वित्तीय स्थिति खराब होगी और कहीं ना कहीं इसका दुष्परिणाम अर्थव्यवस्था पर भी पड़ेगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने साफ कहा कि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने भी नोटिस जारी कर पूछा है कि क्या यह 'नोट फॉर वोट' के तहत आने वाला आश्वासन तो नहीं है। भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर वाईवी रेड्डी और अन्य अर्थशास्त्रियों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना के लागू होने से राजकोषीय घाटा निश्चित रूप से बढ़ेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.