ETV Bharat / city

रांची में करंट लगने से जंगली हाथी की दर्दनाक मौत

author img

By

Published : Sep 19, 2020, 1:54 PM IST

Wild elephant died in ranchi
रांची में करंट लगने से जंगली हाथी की दर्दनाक मौत

रांची के मांडर वन क्षेत्र के न क्षेत्र के भेलवटांड़ में बिजली का करंट लगने से एक जंगली हाथी की मौत हो गई. जंगली हाथियों का झुंड बार-बार किसानों के खेतों में घुसकर फसल को खाकर, रौंदकर बर्बाद कर रहे थे. किसानों द्वारा भगाए जाने पर झुंड से बिछड़कर चार जंगली हाथी झुंड से अलग हो गये थे.

बेड़ो, रांची: जिले के मांडर वन क्षेत्र के भेलवटांड़ के चूड़ी गांव में तलाब के बगल में धान के खेत में बिजली का करंट लगने से एक जंगली हाथी की मौत हो गई. फसल सिंचाई के लिए ग्रामीणों ने बिजली का तार लकड़ी के सहारे लगा रखा था. खेत में फसल खाने के दौरान बिजली की तार के संपर्क में आने से घटनास्थल पर ही जंगली हाथी की मौत हो गई.


जानकारी अनुसार पिछले कुछ दिनों से 22 जंगली हाथियों का झुंड क्षेत्र में विचरण करते देखे गए थे. जंगली हाथियों का झुंड बार-बार किसानों के खेतों में घुसकर फसल को खाकर, रौंदकर बर्बाद कर रहे थे. किसानों द्वारा भगाए जाने पर झुंड से बिछड़कर चार जंगली हाथी झुंड से अलग हो गये, इन चार में से एक जंगली हाथी की बिजली के तार के संपर्क में आने व करंट लगाने मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही वन क्षेत्र पदाधिकारी एस कुमार, पशु चिकित्सक व वनकर्मियों की टीम घटनास्थल पहुंची.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.