ETV Bharat / city

धनबाद में वैक्सीनेशनः 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोरोना वैक्सीन देने की तैयारी, स्कूलों में भी दिया जाएगा टीका

author img

By

Published : Jan 2, 2022, 8:34 PM IST

Updated : Jan 2, 2022, 9:44 PM IST

vaccination-in-dhanbad-preparations-for-giving-corona-vaccine-to-15-to-18-year-old-children
धनबाद में वैक्सीनेशन

झारखंड में वैक्सीनेशन को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. इसी कड़ी में धनबाद में बच्चों के वैक्सीनेशन की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सोमवार से धनबाद सदर अस्पताल समेत 24 स्कूलों में कोरोना का टीका दिया जाएगा.

धनबाद: महामारी को लेकर देश-प्रदेश परेशान है. कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर झारखंड में वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज करने पर जोर दिया जा रहा है. लेकिन अभिभावकों को अपने बच्चों की चिंता सता रही है. लेकिन अब झारखंड में 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को टीका देने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसी कड़ी में सोमवार से जिला में 15 से 18 वर्ष के बच्चों का कोविड वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है. धनबाद सदर अस्पताल समेत 24 स्कूलों में कोरोना का टीका दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के साथ बैठक में शामिल हुए बन्ना गुप्ता, रिम्स में जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन लगाने की मिली मंजूरी


जिला के कोविड-19 वैक्सीनेशन के नोडल ऑफिसर डॉक्टर विकास कुमार राणा ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि बच्चों के टीकाकरण की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से बच्चों को कोरोना का टीका दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन के लिए जिला के सदर अस्पताल में एक दूसरी जगह बच्चों के टीकाकरण के लिए स्थल चिन्हित किया गया है. यहां पर बच्चों को टीका दिया जाएगा. वहीं 24 स्कूल चिन्हित किए गए हैं. स्कूलों में जाकर ही बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा. बच्चों को बड़े लोगों के टीकाकरण की जगह में आने की कोई जरूरत नहीं होगी.

नोडल ऑफिसर डॉक्टर विकास कुमार राणा खास बातचीत

ईटीवी भारत से बात करते हुए डॉक्टर विकास राणा ने बताया कि बच्चों के आधार कार्ड और स्कूल के आई कार्ड के माध्यम से ही बच्चों को टीकाकरण दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिन बच्चों के पास मोबाइल उपलब्ध नहीं हैं, उनके अभिभावक के नंबर के माध्यम से उन्हें टीका दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन 5 हजार टीकाकरण का फिलहाल लक्ष्य रखा गया है. वैक्सीन की कोई कमी जिला में नहीं है. जिला में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है और एक स्कूल के कंप्लीट होने के बाद ही और अन्य स्कूलों को टीका दिया जाएगा.

vaccination-in-dhanbad-preparations-for-giving-corona-vaccine-to-15-to-18-year-old-children
वैक्सीनेशन में तय किए स्थलों की सूची
उन्होंने कहा कि सर्दी खांसी बुखार रहने पर बच्चों को टीका नहीं दिया जाएगा. वैसे बच्चे जो बिल्कुल स्वस्थ हैं सिर्फ उन्हें ही टीका दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि किसी भी तरह की परेशानी होने पर उनसे निपटने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. उन्होंने कहा कि पूर्व में जब टीकाकरण हो रहा था तो 24 घंटे के बाद लोगों को हल्की बुखार की शिकायत हो रही थी जो अब बिल्कुल नहीं हो रही है. अगर ऐसा कुछ अपवाद में भी देखा जाता है तो जिला प्रशासन ने उसके लिए भी पूरी तैयारी कर ली है. उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि अभिभावक बिल्कुल ही निडर होकर अपने बच्चों को वैक्सीन के लिए प्रोत्साहित करें.
Last Updated :Jan 2, 2022, 9:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.