ETV Bharat / city

झारखंड में लगातार बढ़ता कोरोना, 15,864 संक्रमित, 145 की मौत

author img

By

Published : Aug 6, 2020, 7:00 PM IST

Updated : Aug 7, 2020, 1:06 PM IST

कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटों की बात करें, तो देश में कोरोना के 62,538 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना का आंकड़ा 20,27,075 हो गया है. इसमें कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 6,07,384 है. इसके साथ ही 13,78,106 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. वहीं देश में कोरोना से 41,585 लोगों की मौत हो गई है.

updates of corona patients in jharkhand, corona update news of jharkhand, covid-19 update news jharkhand, झारखंड में कोरोना अपडेट, झारखंड में कोरोना मरीजों की खबरें, झारखंड में कोरोना
डिजाइन इमेज

रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. गुरुवार को 734 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 15,864 पहुंच गया है. इनमें कुल 6,682 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 145 लोगों की मौत हो चुकी है.

35,8,316 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 35,8,316 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 41.85% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.92% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिलामरीजस्वस्थमौत
बोकारो3821672
चतरा3841861
देवघर5792332
धनबाद88349114
दुमका181590
पूर्वी सिंहभूम2,60880552
गढ़वा5342223
गिरिडीह6405195
गोड्डा5611412
गुमला4001121
हजारीबाग80838311
जामताड़ा148770
खूंटी292532
कोडरमा6823485
लातेहार3841180
लोहरदगा2822042
पाकुड़314101
पलामू6132851
रामगढ़5193293
रांची2,99198728
साहिबगंज275673
सरायकेला3541474
सिमडेगा5804261
पश्चिमी सिंहभूम4702223
कुल15,8646,682145
Note: राज्य में अभी कुल 9,037 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Aug 7, 2020, 1:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.