ETV Bharat / state

साढ़ू का पत्नी के साथ अवैध संबंध, हत्या के लिए करता रहा प्लानिंग, अंजाम देने के लिए 12 सालों तक किया इंतजार - Murder in illicit relationship

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 12, 2024, 5:52 PM IST

Murder in illicit relationship. रांची में हत्या के एक मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्या की जो वजह सामने आई है वह बेहद चौंकाने वाली है. क्यों इसमें हत्या के लिए शख्स ने 12 सालों तक इंतजार किया.

MURDER IN ILLICIT RELATIONSHIP
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (ईटीवी भारत)

रांची: राजधानी रांची के राहे ओपी क्षेत्र में हुए जितेंद्र महतो हत्याकांड को अवैध संबंध की वजह से अंजाम दिया गया था. जितेंद्र महतो की हत्या उसके ही साढू (पत्नी का जीजा) के द्वारा अंजाम दिया गया था. हत्याकांड का खुलासा करते हुए रांची पुलिस ने आरोपी समीर कोयरी को गिरफ्तार कर लिया है.

समीर की पत्नी से जबरन बनाता था संबंध

पुलिस के अनुसार पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के रहने वाले समीर कोइरी की शादी साल 2012 में रांची के बुंडू में हुई थी. शादी के बाद समीर को यह पता चला कि उसके मंझले साढू से उसकी पत्नी का अवैध संबंध है. जब समीर ने अपने पत्नी से इस बारे में पूछताछ की तो उसकी पत्नी ने बताया कि शादी होने से पहले जब भी जितेंद्र (जीजा) अपने ससुराल आता था तो वह उसे जबरन संबंध बनाता था. कई बार उसने अपने जीजा जितेंद्र का विरोध भी किया, लेकिन वह नहीं माना. लोकलाज के भय से वह घर में भी अपनी बात भी नहीं रख पाई. इसी दौरान उसकी शादी हो गई.

शादी के बाद भी कई बार जबरन जितेंद्र ने समीर की पत्नी के साथ संबंध बनाए. मामले की जानकारी होने के बाद समीर ने अपने ससुराल जाकर जितेंद्र को लेकर शिकायत की, लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद पिछले 12 सालों से समीर अपने साढू जितेंद्र को जान से मारने की प्लानिंग कर रहा था. 2 से 3 बार उसने जितेंद्र को मारने की कोशिश की लेकिन उसमें वह सफल नहीं हो पाया.

11 मई की रात पारिवारिक समारोह में जितेंद्र की कर दी हत्या

जितेंद्र और समीर की दुश्मनी जग जाहिर होने के बाद समीर को किसी भी पारिवारिक समारोह में बुलाना छोड़ दिया गया. इसी बीच 11 मई 2024 को समीर के बड़े साढू के दुलमी स्थित घर पर एक पार्टी का आयोजन किया गया था. इसमें समीर को नहीं बुलाया गया था लेकिन इसके बावजूद समीर अपनी बुलेट से दुलमी पहुंचा, वहां उसने रात होने का इंतजार किया और अपनी बाइक को गांव के बाहर ही छोड़ दिया ताकि उसकी शोर सुनकर कोई जाग ना जाए.

जब समीर अपने बड़े साढू के यहां पहुंचा तो उस दौरान जितेंद्र अपने कमरे में गहरी नींद में सोया हुआ था. समीर चुपचाप कमरे के अंदर गया और अपने कमर में रखें कट्टे को निकाल कर जितेंद्र के सिर से सटाकर गोली मार दी. गोली मारने के बाद समीर मौके से फरार हो गया. आनन-फानन में जितेंद्र को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मारने का कोई गम नहीं

रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि जबरन संबंध बनाने की वजह से समीर अपने साढू से कई वर्षों से बदला लेने के फिराक में था. पारिवारिक समारोह जिसमें समीर को बुलाया भी नहीं गया था, लेकिन वह वहां पहुंचा और उसने जितेंद्र की हत्या कर दी. मामले की जानकारी मिलने के बाद 12 घंटे के अंदर पुलिस के द्वारा हत्या के आरोपी समीर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में समीर ने ही है बताया है कि वह पिछले 12 वर्षों से जितेंद्र की हत्या करने की कोशिश कर रहा था. हत्या के लिए उसने प्रण लिया हुआ था.

ये भी पढ़ें:

गुजरात में दोस्ती की बीवी से लड़ी आंख, महिला के साथ प्रेमी पहुंच गया दुमका... और फिर! - Couple hostage by villagers

साहिबगंज एसिड अटैक मामलाः पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, अवैध संबंध में वारदात को दिया अंजाम - Sahibganj acid attack case

रांची: राजधानी रांची के राहे ओपी क्षेत्र में हुए जितेंद्र महतो हत्याकांड को अवैध संबंध की वजह से अंजाम दिया गया था. जितेंद्र महतो की हत्या उसके ही साढू (पत्नी का जीजा) के द्वारा अंजाम दिया गया था. हत्याकांड का खुलासा करते हुए रांची पुलिस ने आरोपी समीर कोयरी को गिरफ्तार कर लिया है.

समीर की पत्नी से जबरन बनाता था संबंध

पुलिस के अनुसार पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के रहने वाले समीर कोइरी की शादी साल 2012 में रांची के बुंडू में हुई थी. शादी के बाद समीर को यह पता चला कि उसके मंझले साढू से उसकी पत्नी का अवैध संबंध है. जब समीर ने अपने पत्नी से इस बारे में पूछताछ की तो उसकी पत्नी ने बताया कि शादी होने से पहले जब भी जितेंद्र (जीजा) अपने ससुराल आता था तो वह उसे जबरन संबंध बनाता था. कई बार उसने अपने जीजा जितेंद्र का विरोध भी किया, लेकिन वह नहीं माना. लोकलाज के भय से वह घर में भी अपनी बात भी नहीं रख पाई. इसी दौरान उसकी शादी हो गई.

शादी के बाद भी कई बार जबरन जितेंद्र ने समीर की पत्नी के साथ संबंध बनाए. मामले की जानकारी होने के बाद समीर ने अपने ससुराल जाकर जितेंद्र को लेकर शिकायत की, लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद पिछले 12 सालों से समीर अपने साढू जितेंद्र को जान से मारने की प्लानिंग कर रहा था. 2 से 3 बार उसने जितेंद्र को मारने की कोशिश की लेकिन उसमें वह सफल नहीं हो पाया.

11 मई की रात पारिवारिक समारोह में जितेंद्र की कर दी हत्या

जितेंद्र और समीर की दुश्मनी जग जाहिर होने के बाद समीर को किसी भी पारिवारिक समारोह में बुलाना छोड़ दिया गया. इसी बीच 11 मई 2024 को समीर के बड़े साढू के दुलमी स्थित घर पर एक पार्टी का आयोजन किया गया था. इसमें समीर को नहीं बुलाया गया था लेकिन इसके बावजूद समीर अपनी बुलेट से दुलमी पहुंचा, वहां उसने रात होने का इंतजार किया और अपनी बाइक को गांव के बाहर ही छोड़ दिया ताकि उसकी शोर सुनकर कोई जाग ना जाए.

जब समीर अपने बड़े साढू के यहां पहुंचा तो उस दौरान जितेंद्र अपने कमरे में गहरी नींद में सोया हुआ था. समीर चुपचाप कमरे के अंदर गया और अपने कमर में रखें कट्टे को निकाल कर जितेंद्र के सिर से सटाकर गोली मार दी. गोली मारने के बाद समीर मौके से फरार हो गया. आनन-फानन में जितेंद्र को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मारने का कोई गम नहीं

रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि जबरन संबंध बनाने की वजह से समीर अपने साढू से कई वर्षों से बदला लेने के फिराक में था. पारिवारिक समारोह जिसमें समीर को बुलाया भी नहीं गया था, लेकिन वह वहां पहुंचा और उसने जितेंद्र की हत्या कर दी. मामले की जानकारी मिलने के बाद 12 घंटे के अंदर पुलिस के द्वारा हत्या के आरोपी समीर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में समीर ने ही है बताया है कि वह पिछले 12 वर्षों से जितेंद्र की हत्या करने की कोशिश कर रहा था. हत्या के लिए उसने प्रण लिया हुआ था.

ये भी पढ़ें:

गुजरात में दोस्ती की बीवी से लड़ी आंख, महिला के साथ प्रेमी पहुंच गया दुमका... और फिर! - Couple hostage by villagers

साहिबगंज एसिड अटैक मामलाः पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, अवैध संबंध में वारदात को दिया अंजाम - Sahibganj acid attack case

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.