ETV Bharat / city

TOP 10 @9 PM : झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Oct 5, 2020, 9:01 PM IST

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें...प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मेलन RAISE 2020 को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत में हमने अनुभव किया है कि एआई टेक्नोलॉजी में पारदर्शिता और सेवाओं के वितरण में सुधार करती है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने खेती बचाओ यात्रा के दौरान केंद्र सरकार के कृषि कानूनों का विरोध किया. कोरोना संक्रमित होने के बाद सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो मेडिका अस्पताल में इलाजरत हैं. सोमवार को उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि अब उनकी सेहत में सुधार हो रहा है....ऐसी तमाम जानकारियों के लिए पढ़ें Top10@9PM

top10 news of jharkhand
झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

  • ग्लोबल समिट में बोले पीएम मोदी- भारत बने एआई का वैश्विक केंद्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मेलन RAISE 2020 को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत में हमने अनुभव किया है कि एआई टेक्नोलॉजी में पारदर्शिता और सेवाओं के वितरण में सुधार करती है. हम चाहते हैं कि भारत एआई का वैश्विक केंद्र बने. कई भारतीय पहले से ही इस पर काम कर रहे हैं. मैं आशा करता हूं कि आने वाले समय में और भी काम करेंगे.

  • किसानों के समर्थन में राहुल की ट्रैक्टर रैली, कहा- मोदी खत्म करना चाहते हैं एमएसपी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने खेती बचाओ यात्रा के दौरान केंद्र सरकार के कृषि कानूनों का विरोध किया. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी किसान और मजदूर की शक्ति नहीं जानते, जो देश बनाता है वो किसी के सामने ही अधिकार से खड़ा हो सकता है.

  • हाथरस पहुंचे 'आप' सांसद संजय सिंह पर फेंकी गई स्याही

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह हाथरस पीड़िता के परिजनों से मिलने गांव पहुंचे हैं. इस दौरान संजय सिंह पर स्याही फेंकी गई है.

  • पहले से बेहतर महसूस कर रहा हूं, किसी तरह की भ्रामक सूचना पर न करें विश्वास: जगरनाथ महतो

कोरोना संक्रमित होने के बाद सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो मेडिका अस्पताल में इलाजरत हैं. सोमवार को उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि अब उनकी सेहत में सुधार हो रहा है, अब वे पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं.

  • जामताड़ा में अवैध खनन के दौरान हादसा, मलबे में दबने से 4 की मौत, ईटीवी भारत ने पहले ही किया था आगाह

जामताड़ा के नारायणपुर प्रखंड में सफेद मिट्टी सुरंग से निकालने के दौरान चाल धसने से 4 महिलाओं की दबकर मौत हो गई. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं प्रशासन की घोर लापरवाही भी उजागर हुई है.

  • अनूप सिंह ने NSUI से की थी राजनीतिक पारी की शुरुआत, अब हैं बेरमो विधानसभा सीट के प्रबल उम्मीदवार

दिवंगत राजेंद्र प्रसाद सिंह के बड़े बेटे और प्रदेश यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जय मंगल सिंह (अनूप सिंह) अब बेरमो विधानसभा सीट के प्रबल उम्मीदवार माने जा रहे हैं. जयमंगल सिंह लगातार अपने पिता के साथ क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं और राजेंद्र प्रसाद सिंह के निधन के बाद वह अपने पिता के अधूरे कामों को पूरा करने और उनकी कमी को दूर करने का भी प्रयास क्षेत्र में करते रहें हैं.

  • निदेशक बंगलो में शिफ्ट होने के बाद बढ़ रही लालू यादव की भूख, मन से खत्म हुआ कोरोना का डर : डॉ उमेश प्रसाद

चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव जब से रिम्स के पेइंग वार्ड से निदेशक बंगलो में शिफ्ट हुए हैं तब से उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार होता दिख रहा है. इसे लेकर लालू यादव के ट्रीटिंग फिजिशियन डॉ उमेश प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि जब से लालू यादव निदेशक बंगलो में शिफ्ट हुए हैं तब से कोरोना का डर उनके मन से हट गया है क्योंकि पेइंग वार्ड में उन्हें कोरोना के संक्रमण होने का डर लगातार सता रहा था.

  • राज्य के कई गणमान्य RIMS में नहीं निजी अस्पताल में करा रहे हैं इलाज, क्या है वजह पढ़ें पूरी रिपोर्ट

एक तरफ स्वास्थ्य विभाग और रिम्स प्रबंधन अस्पताल की प्रशंसा करते नजर आते हैं तो वहीं सरकार के ही कई नुमाइंदे का भरोसा रिम्स से हटता दिख रहा है.पिछले दिनों जिले के सबसे बड़े स्वास्थ्य पदाधिकारी सिविल सर्जन भी अपना बेहतर इलाज कराने के लिए रिम्स से निजी अस्पताल में शिफ्ट हो गए थे. वहीं वर्तमान में शिक्षा मंत्री भी रिम्स में भर्ती तो जरूर हुए लेकिन महज 2 दिनों में ही वह निजी अस्पताल में शिफ्ट हो गए.

  • लापरवाही: दो थानों के विवाद, घंटों नदी में पड़ा रहा शव

बोकारो में गरगा नदी में एक शव होने की सूचना स्थानीय लोगों ने 100 नंबर पर डायल कर दी. जानकारी मिलते ही चास थाना पुलिस और सिटी थाना पुलिस दोनों मौके पर पहुंची. दोनों थाना पुलिस ने शव को उनके एरिया में बता कर खड़ी रहीं.

  • देवघर पुलिस ने गिरफ्तार किए 11 साइबर अपराधी, 31 मोबाइल फोन, 49 सिम कार्ड बरामद

देवघर जिले की पुलिस को सोमवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. बीते रविवार को देवघर पुलिस कप्तान अश्विनी कुमार सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बनाई गई पुलिस के दो टीम की ओर से छापेमारी कर 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.