ETV Bharat / city

TOP10@9PM: निशिकांत के ट्वीट का जेएमएम ने दिया ये जवाब, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Sep 29, 2022, 9:01 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

निशिकांत के ट्वीट का जेएमएम ने दिया जवाब, कहा- रघुवर राज का पाप हेमंत सरकार से ना जोड़े बीजेपी सांसद, सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक, 30 प्रस्तावों पर लगी मुहर, Dumka Crime News: शराब पीने से किया मना तो कुल्हाड़ी से मारकर कर दी पत्नी की हत्या, झारखंड में नेशनल गेम्स से ज्यादा मायने रखता है फ्रेंडली गेम, गुजरात गये खिलाड़ियों को नहीं मिला तव्वजो, राजनीति शुरू, ...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@9PM.

  • निशिकांत के ट्वीट का जेएमएम ने दिया जवाब, कहा- रघुवर राज का पाप हेमंत सरकार से ना जोड़े बीजेपी सांसद

जेएमएम नेता ने सांसद निशिकांत दुबे पर लगाया भ्रम फैलाने का आरोप हैं. सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि चाल साल पुरानी छपी खबर को हेमंत सरकार से जोड़ा जा रहा है, जो गलत है.

  • Dumka Crime News: शराब पीने से किया मना तो कुल्हाड़ी से मारकर कर दी पत्नी की हत्या

दुमका में नशे में धुत पति ने कुल्हाड़ी से मारकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी (husband murdered wife in Dumka). वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में मृतक महिला की मां ने थाना में एफआईआर दर्ज कराई है.

  • शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का अंदाज निराला, स्कूल जा रहे छात्रों का बढ़ाया हौसला

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Education Minister Jagarnath Mahto ) अपने निराले अंदाज के लिए जाने जाते हैं. इस बार जगरनाथ महतो ने अपने डुमरी विधानसभा क्षेत्र के व्यक्तिगत कार्यक्रम से वापस लौटने के दौरान विद्यालय जा रहे छात्र छात्राओं को अपनी गाड़ी का शीशा उतार कर हाथ हिलाते हुए उत्साहवर्धन कर हौसला अफजाई किया (Jagarnath Mahto waving hands to students).

  • सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक, 30 प्रस्तावों पर लगी मुहर

झारखंड मंत्रालय में सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में हुई कैबिनेट बैठक में प्रस्तावों 30 पर मुहर लगी. लोहरदगा, खूंटी और सरायकेला में क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल भवन बनेगा.

  • झारखंड में नेशनल गेम्स से ज्यादा मायने रखता है फ्रेंडली गेम, गुजरात गये खिलाड़ियों को नहीं मिला तव्वजो, राजनीति शुरू

झारखंड में नेशनल गेम्स से ज्यादा फ्रेंडली गेम मायने रखता है. यहां पर फ्रेंडली गेम के लिए महंगे किट खरीदे जाते हैं, जबिक 36वें नेशनल गेम्स (36th National Games) में गए खिलाड़ियों को ब्लेजर भी उपलब्ध नहीं कराया गया है. इसे लकर अप राजनीति शुरू हो गई है.

  • Durga Puja 2022: न्यू डेवलप इलाकों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने बनाया प्लान, हर तरफ मुस्तैद रहेगी पुलिस

दुर्गा पूजा के दौरान आपराधिक घटनाएं बढ़ जाती हैं. ऐसे में पुलिस की तरफ से सुरक्षा में कोई कमी न हो इसके लिए रांची पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. रांची में दुर्गा पूजा 2022 के दौरान सुरक्षा के लिए पुलिस ने नया प्लान बनाया है (Police plan for Safety during Durga). साथ ही आपात स्थिति के समय संपर्क के लिए कई नंबर भी उपलब्ध किए गए हैं (Ranchi police helpline number).

  • हत्या और दुष्कर्म के दो अलग-अलग मामलों में लोहरदगा कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला

लोहरदगा कोर्ट ने अलग-अलग दो संगीन मामलों में कड़ा फैसला सुनाया है (Lohardaga court decision in two cases). आरोपी को हत्या के मामले में आजीवन कारावास (Life imprisonment for murder) और दूसरे आरोपी को दुष्कर्म के मामले में 20 साल की सजा (punishment for rape) सुनाई गई है. दोनों ही मामलों में आरोपियों को जुर्माना भी लगाया गया है. जुर्माने की राशि नहीं देने पर तीन माह की साधारण कारावास की सजा भी भुगतनी पड़ेगी.

  • केएन त्रिपाठी भी लड़ेंगे कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव, लिया नामांकन पत्र

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर चुनाव के लिए झारखंड के पूर्व विधायक और डालटनगंज के विधायक रहे केएन त्रिपाठी ने नामांकन पत्र लिया.

  • कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लडूंगा, सीएम रहूंगा या नहीं आलाकमान तय करे: अशोक गहलोत

सोनिया गांधी और अशोक गहलोत की बैठक खत्म हो गई है. इसके बाद राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि मैं अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ूंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बने रहना है या नहीं यह फैसला आलाकमान करेगा.

  • Crime in Ranchi: रांची में 40 लाख की चोरी

रांची में चोरों का उत्पात जारी है. चोरों ने एक घर से लगभग 40 लाख की चोरी कर ली(40 lakh theft in Ranchi). घटना चुटिया थाना क्षेत्र की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.