Dumka Crime News: शराब पीने से किया मना तो कुल्हाड़ी से मारकर कर दी पत्नी की हत्या

author img

By

Published : Sep 29, 2022, 8:08 PM IST

husband murdered wife in Dumka

दुमका में नशे में धुत पति ने कुल्हाड़ी से मारकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी (husband murdered wife in Dumka). वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में मृतक महिला की मां ने थाना में एफआईआर दर्ज कराई है.

दुमका: एक तरफ पूरे देश में नवरात्रि की धूम है, जहां शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की जा रही है और नारी शक्ति की आराधना की जा रही है. वहीं दूसरी ओर समाज में नारी पर अत्याचार जारी है. ताजा मामला दुमका जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोतीपुर गांव का है (Dumka Crime News). जहां एक पत्नी ने अपने पति को शराब पीने से मना किया तो पति ने गुस्से में उस पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें: हत्या और दुष्कर्म के दो अलग-अलग मामलों में लोहरदगा कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला

क्या है पूरा मामला: दुमका जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोतीपुर गांव में एक शराबी पति राजेश हेम्ब्रम ने कुल्हाड़ी से मारकर पत्नी की हत्या कर दी है (husband murdered wife in Dumka). स्थानीय लोगों की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक रीना मुर्मू की उम्र 20 साल थी और वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुड़भंगा गांव की रहनेवाली थी. जानकारी के अनुसार रीना और राजेश की शादी दो साल पहले हुई थी और दोनों की एक बेटी थी. राजेश बहुत अधिक शराब पीता था, जो पत्नी रीना को पसंद नहीं था. शराब पीने को लेकर आये दिन दोनों में झंझट हुआ करता था. इसी बीच गुरुवार सुबह राजेश काफी नशे में था और फिर भी शराब पीना चाह रहा था. पत्नी ने उसे शराब पीने से मना किया तो नशे में धुत राजेश अचानक उग्र हो गया और एक कुल्हाड़ी से मार कर पन्नी की हत्या कर दी.

आरोपी राजेश को पुलिस ने किया गिरफ्तार: घटना के बाद मृतक रीना की मां फुलमनी मरांडी के बयान पर आरोपी दामाद के राजेश हेम्ब्रम के खिलाफ मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज किया गया है. इधर जैसे ही गांव वालों ने मुफस्सिल थाना प्रभारी उमेश राम को घटना की जानकारी दी. उन्होंने फौरन पुलिस टीम को गांव भेज कर राजेश को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी का कहना है कि इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.