TOP10@1PM: सीएम हेमंत के कार्यक्रम में फेरबदल, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jun 23, 2022, 1:01 PM IST

top ten news of Jharkhand

झारखंड की 10 बड़ी खबरें...सीएम हेमंत के कार्यक्रम में फेरबदल, उग्रतारा मंदिर में मां के दर्शन के बाद बिरसा किसान सम्मान समारोह में होंगे शामिल, ईटीवी भारत से बोले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार, शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है मतदान, मांडर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी गंगोत्री कुूजूर ने किया मतदान, रांची और हटिया स्टेशन पर गुंजी देशभक्ति की धुन, आरपीएफ जवानों ने दी अद्भुत प्रस्तुति, सेल्स मैनेजर हत्याकांड का खुलासा, व्यापार में मुनाफे के लिए हुई थी हत्या, 2 गिरफ्तार...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@1PM.

  • सीएम हेमंत के कार्यक्रम में फेरबदल, उग्रतारा मंदिर में मां के दर्शन के बाद बिरसा किसान सम्मान समारोह में होंगे शामिल

लातेहार में आयोजित सीएम के कार्यक्रम में थोड़ा फेरबदल किया गया है. सीएम प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने से पहले अब चंदवा स्थित मां उग्रतारा मंदिर जाएंगे. मां का दर्शन और पूजा अर्चना के बाद वे किसान क्रेडिट कार्ड वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे.

  • ईटीवी भारत से बोले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार, शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है मतदान

मांडर उपचुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार (Chief Electoral Officer K Ravi Kumar) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. उन्होंने कहा कि पूरे उपचुनाव की कंट्रोल रूम से निगरानी की जा रही है. इसके अलावा पोलिंग बूथों पर सीसीटीवी कैमरा से वोटिंग प्रक्रिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही शांतिपूर्ण वोटिंग के लिए मतदान केंद्रों पर सुरक्षा पुख्ता किए गए हैं.

  • मांडर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी गंगोत्री कुूजूर ने किया मतदान

मांडर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर ने मतदान किया है. गंगोत्री कुजूर ने चान्हो के जयपुर मतदान केन्द्र पर वोटिंग किया है. उपचुनाव के लिए भारी सुरक्षा के बीच वोटिंग चल रही है. पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें हैं. महिला मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. इस चुनावी मैदान में भाजपा प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर, कांग्रेस से नेहा शिल्पी तिर्की, निर्दलीय प्रत्याशी देव कुमार धान सहित 14 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 26 जून मतगणना के दिन होगा.

  • रांची और हटिया स्टेशन पर गुंजी देशभक्ति की धुन, आरपीएफ जवानों ने दी अद्भुत प्रस्तुति

अग्निपथ स्कीम (Agneepath Scheme) के विरोध की आग के बीच रांची रेल मंडल के आरपीएफ विंग ने अपने बेहतरीन सुरक्षा व्यवस्था के साथ रांची और हटिया रेलवे स्टेशन पर देशभक्ति से जुड़े अद्भूत बैंड की प्रस्तुति दी. दरअसल, रांची रेल मंडल के आरपीएफ विंग की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत स्टेशन परिसर पर कई देश भक्ति धुन बजाए गए, बैंड डिस्प्ले का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया और इसी कार्यक्रम के दौरान आरपीएफ जवान देशभक्ति के रंग में रंगे दिखे और पूरे माहौल को खुशनुमा बना दिया.

  • हेमंत सोरेन के खनन पट्टा और शेल कंपनी से जुड़े मामले में हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई

झारखंड हाई कोर्ट में आज (23 जून )को सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े खनन पट्टा और शेल कंपनी मामले की सुनवाई होगी. इस मामले में सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई की अपील की थी जिसे कोर्ट ने मान लिया है.

  • विदाई से पहले परीक्षा देने कॉलेज पहुंची दुल्हन, सेंटर के बाहर इंतजार करता रहा दूल्हा

पलामू से शिक्षा के प्रति जागरुकता की मिसाल पेश करने वाली खबर आई है. जहां एक दुल्हन शादी के बाद विदा होकर अपने दूल्हे के साथ सीधे परीक्षा देने एग्जाम सेंटर पहुंची.

  • देखिए वीडियो, खानसामा की भूमिका में नजर आए मंत्री जगरनाथ महतो

जनप्रतिनिधि यानी जनता का प्रतिनिधि, उनके सुख-दुख का साथी. जिसे जनता ने अपना सिरमौर चुना है. इस उम्मीद पर वो हर मौके पर उनके साथ खड़े होंगे. वैसे तो बड़े काफिले में घूमने वाले ओदहेदार ऐसे कम ही नजर आते हैं जो अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं. जो जनता के वाकई में सच्चे साथी होते हैं. लेकिन सरल स्वभाव मंत्री जगरनाथ महतो की सादगी से भरी ऐसी तस्वीर सामने आई है. शादी समारोह में मंत्री की इस आत्मीयता की जितनी प्रशंसा की जाए कम है.

  • पलामू: सेल्स मैनेजर हत्याकांड का खुलासा, व्यापार में मुनाफे के लिए हुई थी हत्या, 2 गिरफ्तार

पलामू में सेल्स मैनेजर हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने शहर के दो व्यवसायियों को गिरफ्तार किया है. दोनों पर अपने व्यापार में फायदे के लिए हत्याकांड को अंजाम दिलाने का आरोप है.

  • रांची हिंसा की जांच जारी, दर्ज हुआ पीड़ित दुकानदारों का बयान

राजधानी में हुए 10 जून की हिंसा की जांच जारी है. जांच के दौरान उन दुकानदारों का बयान दर्ज करवाया गया है जिन्होंने उपद्रवियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी थी.

  • Uniphar U-23 Tournament: भारतीय महिला हॉकी टीम ने यूक्रेन को दी मात, झारखंड की बेटियों ने किया दमदार प्रदर्शन

आयरलैंड के डबलिन में खेले जा रहे यूनिफर U-23 फाइव नेशन टूर्नामेंट 2022 (Uniphar U23 Five Nations Tournament 2022) में भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने 3-0 से जीत हासिल की है. वहीं भारतीय सीनियर महिला हॉकी टीम ने एफआईएच हॉकी प्रो लीग में USA को मात दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.