रांची हिंसा की जांच जारी, दर्ज हुआ पीड़ित दुकानदारों का बयान

author img

By

Published : Jun 23, 2022, 10:58 AM IST

Investigation of Ranchi Violence

राजधानी में हुए 10 जून की हिंसा की जांच जारी है. जांच के दौरान उन दुकानदारों का बयान दर्ज करवाया गया है जिन्होंने उपद्रवियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी थी.

रांची: राजधानी में 10 जून को हिंसा करने वाले उपद्रवियों पर नकेल कसने के लिए जांच (Investigation of Ranchi Violence) जारी है. इसके लिए पुलिस ने उपद्रवियों पर प्राथमिकी दर्ज कराने वाले दुकानदारों और होटल संचालकों का बयान दर्ज करवाया है. मामले की जांच कर रही एसआईटी (SIT Team) के अधिकारियों के सामने दुकानदारों ने अपने बयान को दर्ज करवाए हैं.

हिंसा के दौरान चले थे 11 सौ ईंट-पत्थर: बता दें कि डेली मार्केट के टैक्सी स्टैंड के पास हुई रांची हिंसा में 11 सौ ईंट-पत्थर चले थे. इसका खुलासा रांची पुलिस (Ranchi Police) की ओर से कोर्ट में पेश की गई जब्ती सूची में हुआ है. सूची में पुलिस ने 39 खोखे, 100 जोड़ी से अधिक जूते-चप्पल, लोहे की सीढ़ी, बांस-बल्ली, लोहे की पाइप, कांच के टुकड़े और झंडे आदि का भी जिक्र किया है.

10 जनू को हुई थी हिंसा: दरअसल, नुपूर शर्मा की टिप्पणी (Nupur Sharma comment) के विरोध में 10 जून को रांची में जुलूस निकाला गया. सिटी एसपी ने जब जुलूस को टैक्सी स्टैंड पर रोका तो पुलिस-प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की हो गई थी. लाठीचार्ज होने पर उपद्रवियों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया. जवाब में पुलिस को दर्जनों राउंड फायरिंग करनी पड़ी थी, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई थी.

25 से अधिक प्राथमिकी हुई दर्ज: अब पूरे उपद्रव की जांच चल रही है. इस, उपद्रव के बाद डेली मार्केट, हिंदपीढ़ी, लोअर बाजार और कोतवाली थाना में 25 से अधिक प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसमें 22 नामजद हैं, इसके अलावा आठ से दस हजार अज्ञात को भी आरोपी बनाया गया है. पुलिस उन आरोपियों की तलाश कर रही है. मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को जेल भी भेजा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.