ETV Bharat / city

Top10@9AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jan 6, 2022, 8:58 AM IST

top ten news
टॉप टेन न्यूज

झारखंड की 10 बड़ी खबर...सूरत: केमिकल टैंकर लीक, 6 लोगों की मौत, 20 घायल, जमशेदपुर में हुई गोलीबारी, एक महिला घायल, Petrol Diesel Price in Jharkhand: झारखंड में नहीं बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, लोगों को राहत, Simdega Mob Lynching: पुलिस के सामने ही हुई सिमडेगा में मॉब लिंचिंग, मृतक की पत्नी का आरोप, पाकुड़ में 16 लोगों की मौत पर पीएम मोदी हुए दुखी, ट्वीट कर जाहिर की संवेदना, झारखंड में मतदाताओं की संख्या में रेकॉर्ड वृद्धि, नये वोटरलिस्ट से हटे 2.13 लाख वोटर. ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@9AM.

  • सूरत: केमिकल टैंकर लीक, 6 लोगों की मौत, 20 घायल

गुजरात के सूरत में गुरुवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. यहां सचिन इलाके में स्थित विश्व प्रेम डाइंग एंड प्रिंटिंग मिल के 6 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. जबकि 20 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं.

  • जमशेदपुर में हुई गोलीबारी, एक महिला घायल

जमशेदपुर में गोलीबारी की वारदात हुई है. इस गोलीकांड में एक महिला घायल हो गई है जिसे इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है. इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है फिलहाल ये पता नहीं चल पाया है कि गोली किसने और क्यों चलाई है.

  • Petrol Diesel Price in Jharkhand: झारखंड में नहीं बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, लोगों को राहत

झारखंड में पेट्रोल डीजल के दाम में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है. किसी जिले में कीमत घटा दी जाती है तो किसी जिले में कीमत बढ़ा दी जाती है. लेकिन गुरुवार को झारखंड में पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर रहे. इससे लोगों को थोड़ी राहत मिली.

  • Simdega Mob Lynching: पुलिस के सामने ही हुई सिमडेगा में मॉब लिंचिंग, मृतक की पत्नी का आरोप

सिमडेगा मॉब लिंचिंग कांड (Simdega Mob Lynching) में नया मोड़ आ गया है. मृतक संजू प्रधान की पत्नी का आरोप है कि पुलिस के सामने ही उसके पति को लोगों की भीड़ ने मारा और फिर जिंदा जला दिया.

  • पाकुड़ में 16 लोगों की मौत पर पीएम मोदी हुए दुखी, ट्वीट कर जाहिर की संवेदना

सड़क हादसे में पाकुड़ में 16 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहद दुखी हैं. उन्होंने ट्वीट कर पाकुड़ हादसे में मरने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए की सहायता और घायलों को इलाज के लिए 50 हजार रुपये की मदद देने की घोषणा की है.

  • झारखंड पुलिस के एडीजी अभियान की कोरोना जांच रिपोर्ट में घालमेल, एक दिन में ही पॉजिटव से हुए नेगेटिव

झारखंड पुलिस के एडीजी अभियान संजय आनंद लाटकर 20 घंटे में ही कोरोना नेगेटिव हो गए. रांची के एक नामचीन लैब ने तीन जनवरी की शाम सैंपल लिया और चार जनवरी की सुबह रिपोर्ट जारी की. जब उनके परिजन ने रिपोर्ट को देखा तब पता चला कि वह रिपोर्ट उनकी नहीं किसी दूसरे व्यक्ति की है.

  • झारखंड में मतदाताओं की संख्या में रेकॉर्ड वृद्धि, नये वोटरलिस्ट से हटे 2.13 लाख वोटर

झारखंड चुनाव आयोग (Jharkhand Election Commission) ने 2022 का नया वोटर लिस्ट प्रकाशित कर दिया है. इसके अनुसार झारखंड में मतदाताओं की संख्या (Voters in Jharkhand) में रेकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है. इस वोटर लिस्ट के अनुसार झारखंड में पुरुषों की तुलना में महिलाएं अधिक नयी वोटर बनीं हैं. जबकि वोटर्स लिंगानुपात भी राज्य में सबसे अधिक है. लिस्ट के अनुसार झारखंड में अब 2 करोड़ 44 लाख 73 हजार 937 मतदाता हैं.

  • Contract Farming in Hazaribag: हजारीबाग में कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग का सच, फसल तैयार, खरीदार ने खड़े किए हाथ

लेमन ग्रास की खेती इन दिनों बेहद सुर्खियों में है. कहा जाता है कि लेमन ग्रास की खेती कर किसान अपने पैरों पर खड़े हो सकते हैं. ऐसे में Jslps ने भी किसानों को लेमन ग्रास की खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया और वादा किया कि उनके उपजाये हुए लेमनग्रास की खरीदारी भी झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के द्वारा की जाएगी. लेकिन हजारीबाग के दारू प्रखंड में सोसाइटी ने अब लेमनग्रास खरीदने से हाथ खड़ा कर दिया है. जिससे कॉन्टेक्ट फार्मिंग पर ही सवाल खड़ा हो गया है.

  • IND vs SA: रोमांचक मोड़ पर मैच, SA ड्राइविंग सीट पर...भारत को 8 विकेट की आस

जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच के तीसरे दिन स्टंप्स तक भारत से मिले 240 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने दो विकेट पर 118 रन बनाए. जीत के लिए उन्हें 122 रन और चाहिए. कप्तान डीन एल्गर 46 और वैन डर डुसेन 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

  • मुस्लिम लड़कियों के बाद हिंदू महिलाओं पर अपमानजक टिप्पणियां, सरकार ने ब्लॉक किया टेलीग्राम

सुल्ली डील और बुली बाई ऐप के बाद टेलीग्राम पर हिंदू महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां की गई हैं. जैसे ही इसकी जानकारी दी गई, सरकार ने इसे ब्लॉक कर दिया. दरअसल इस चैनल के जरिए हिंदू महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा था. टेलीग्राम पर बने इस चैनल में सिर्फ हिंदू लड़कियों (telegram targeted Hindu women) और महिलाओं की तस्वीरें साझा की गई थीं. पढ़ें पूरी खबर.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.