ETV Bharat / city

जमशेदपुर में हुई गोलीबारी, एक महिला घायल

author img

By

Published : Jan 5, 2022, 11:05 PM IST

जमशेदपुर में गोलीबारी की वारदात हुई है. इस गोलीकांड में एक महिला घायल हो गई है जिसे इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है. इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है फिलहाल ये पता नहीं चल पाया है कि गोली किसने और क्यों चलाई है.

shootout in jamshedpur
shootout in jamshedpur

जमशेदपुर: जमशेदपुर में गोलीबारी हुई है (shootout in jamshedpur). गोलमुरी थाना क्षेत्र गड़ाबासा के मथुरा बगान में अपराधियों ने सरेशाम फायरिंग की है. इस घटना में सुनीला शर्मा नाम की महिला के पेट के पास गोली लगी है. उसे इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अरविंद कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरु कर दी. बताया जाता है कि महिला घर के बाहर टहल रही थी. उसी दौरान अपराधियों ने फायरिंग कर दी और गोली उसे जा लगी.

जमशेदपुर में सरेशाम गोली चली है(shootout in jamshedpur). अपराधियों की फायरिंग में सुनीला शर्मा नाम की महिला को गोली लगी है. जिसके बाद आनन फानन में उसे इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है. पुलिस घटना के कारणों सहित इससे जुड़े अन्य पहलुओं की जांच में जुटी है. उसके बाद ही साफ हो पाएगा कि अपराधी कितनी संख्या में थे और उनकी मंशा क्या थी.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: जमशेदपुर में बम से हमला मामले का खुलासाः शिकंजे में पांच अपराधी

वहीं फायरिंग की घटना की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी डॉ तमिलवानन टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और इस मामले को लेकर एक टीम गठित कर दी गई है. पूछताछ में महिला ने फिलहाल हमलावर को पहचानने से इंकार कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.