ETV Bharat / city

TOP10@7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Nov 19, 2021, 6:57 PM IST

झारखंड की 10 बड़ी खबरें... कृषि कानून वापस करने की घोषणा पर सीएम हेमंत की तीखी प्रतिक्रिया, मंत्री आलमगीर ने भी साधा निशाना, india vs nz t20 match: सखुए की टोपी हुई हिट, प्रकृति प्रेम ने आदिवासी सोमा को दिलाया मैच का पास, झारखंड में खाद्य प्रसंस्करण में हैं अपार संभावनाएं- प्रह्लाद सिंह पटेल, तीनों कृषि कानून वापस: पीएम मोदी की घोषणा पर झारखंड में किसने क्या प्रतिक्रिया दी ? पढ़ें रिपोर्ट. ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@7PM

top ten news
झारखंड टॉप टेन

  • कृषि कानून वापस करने की घोषणा पर सीएम हेमंत की तीखी प्रतिक्रिया, मंत्री आलमगीर ने भी साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीनों कृषि कानून वापस लेने के बाद इस पर राजनीति तेज हो गई है. सत्ता पक्ष के साथ विपक्षी दलों के नेताओं के बयानों की बाढ़ सी आ गई है. इसी कड़ी में झारखंड के नेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. झारखंड के नेताओं ने क्या कहा है, ये जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें.

  • india vs nz t20 match: सखुए की टोपी हुई हिट, प्रकृति प्रेम ने आदिवासी सोमा को दिलाया मैच का पास

भारत न्यूजीलैंड टी20 सीरीज (india vs nz t20 series 2021) के रांची के जेएससीए स्टेडियम (JSCA Stadium ranchi ) में खेले जाने वाले दूसरे T20 मैच को लेकर दर्शकों में उत्साह चरम पर है. दर्शक team india का उत्साह बढ़ाने के लिए तरह-तरह के जतन कर रहे हैं. वहीं दर्शकों की मदद के लिए तमाम विक्रेता स्टेडियम के आसपास इंडियन फ्लैग समेत कई चीजें बेच रहे हैं. इस बीच एक आदिवासी लड़की सोमा मुंडा शुक्रवार को स्टेडियम के पास ही अपने हाथों से बनाए सखुये के पत्ते की टोपी बेचती नजर आई.

  • झारखंड में खाद्य प्रसंस्करण में हैं अपार संभावनाएं- प्रह्लाद सिंह पटेल

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल (Prahlad Singh Patel) शुक्रवार को गिरिडीह में थे. इस दौरान उन्होंने जिला के उपायुक्त एवं चैम्बर ऑफ कॉमर्स के साथ अलग अलग बैठक की. बैठक में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि झारखण्ड में खाद्य प्रसंस्करण (Food Processing) में अपार संभावनाएं हैं. प्रोसेसिंग प्रोफाइल को दुरुस्त कर उत्पादन को और बेहतर बनाने की बात कही.

  • तीनों कृषि कानून वापस: पीएम मोदी की घोषणा पर झारखंड में किसने क्या प्रतिक्रिया दी ? पढ़ें रिपोर्ट

पीएम मोदी ने तीनों कृषि कानून (Three Agriculture Laws) वापस लेने का ऐलान किया है. इन कानूनों का काफी लंबे समय से विरोध हो रहा था. कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियां इस कानून के खिलाफ थी. इन तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने पर झारखंड के नेताओं (Leaders of Jharkhand) ने भी प्रतिक्रिया दी है.

  • भावुक हुए चंद्रबाबू नायडू, कहा- जब तक सत्ता में नहीं लौटेंगे, विधानसभा नहीं जाएंगे

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के भावुक होने का वीडियो सामने आया है. तेदेपा प्रमुख और आंध्र प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल के नेता चंद्रबाबू नायडू विधानसभा के घटनाक्रम को लेकर भावुक हुए. वीडियो में देखा जा सकता है कि भावुक नायडू की आंखों में आंसू आ गए. उन्होंने कहा कि जब तक वह सत्ता में नहीं लौटेंगे, तब तक विधानसभा के अंदर दाखिल नहीं होंगे.

  • 21वां अंतरराष्ट्रीय आदिवासी महासम्मेलनः सीएम हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना संग किया लुगु बाबा के दर्शन

बोकारो में सीएम हेमंत सोरेन पत्नी के साथ लुगू बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे. सीएम हेमंत की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा आदिवासियों के कुलदेवता हैं लुगु बाबा से मन्नत मांगकर जा रही हूं, वो जरूर पूरा होगा, ऐसी आशा है.

  • जमशेदपुर में टाटा के खिलाफ सड़क पर सत्ताधारी दल, विपक्ष ने जताई चिंता, कहा- निवेश पर पड़ेगा बुरा असर

जमशेदपुर में टाटा स्टील कंपनी सत्ताधारी दलों के निशाने पर है. कांग्रेस और जेएमएम जहां टाटा कमिन्स और टाटा मोटर्स के मुख्यालय को महाराष्ट्र के पुणे में शिफ्ट करने का विरोध कर रही है. वहीं बीजेपी ने विरोध प्रदर्शन को राज्य के लिए नुकसानदेह बताते हुए कंपनी के अधिकारियों से वार्ता की नसीहत दी है.

  • Happy Guru Nanak Jayanti: रांची सहित राज्यभर में प्रकाश पर्व की धूम, राज्यपाल ने शपथ कीर्तन कार्यक्रम में की शिरकत

पूरे देश और दुनिया में पहले गुरु गुरुनानक देव की जयंती मनाई जा रही है. प्रकाश पर्व के इस अवसर पर रांची के सभी गुरुद्वारा को सजाया गया है. वहीं गुरुद्वारा में एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जिसमें राज्यपाल समेत कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की. राज्यपाल रमेश बैस ने सभी को प्रकाश पर्व की शुभकानाएं दी.

  • Niyojan Niti: बीजेपी के निशाने पर हेमंत सरकार, खदानों में प्राथमिकता नहीं मिली तो डंडा लेकर युवा सड़क पर उतरेंगे- बाबूलाल

पाकुड़ में बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने नियोजन नीति को लेकर हेमंत सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कोयला खदानों में प्राथमिकता नहीं मिली तो डंडा लेकर युवा सड़क पर उतरेंगे.

  • बासुकीनाथ मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ी शिव भक्तों की भीड़, दूर-दराज से अभिषेक के लिए बासुकीनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालु

गुरु पूर्णिमा (Guru purnima) पर शुक्रवार को दुमका के बाबा बासुकीनाथ धाम (Baba Basukinath Dham) में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. हालांकि पुलिस-प्रशासन की तैनाती से श्रद्धालुओं को राहत मिली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.