ETV Bharat / city

Happy Guru Nanak Jayanti: रांची सहित राज्यभर में प्रकाश पर्व की धूम, राज्यपाल ने शपथ कीर्तन कार्यक्रम में की शिरकत

author img

By

Published : Nov 19, 2021, 5:52 PM IST

पूरे देश और दुनिया में पहले गुरु गुरुनानक देव की जयंती मनाई जा रही है. प्रकाश पर्व के इस अवसर पर रांची के सभी गुरुद्वारा को सजाया गया है. वहीं गुरुद्वारा में एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जिसमें राज्यपाल समेत कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की. राज्यपाल रमेश बैस ने सभी को प्रकाश पर्व की शुभकानाएं दी.

Guru Nanak Jayanti
गुरुनानक जयंती

रांची: सिख धर्म के प्रवर्तक और पहले गुरु गुरुनानक देव की आज जयंती है. इस मौके पर प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है. रांची सहित राज्यभर में प्रकाश पर्व सिख समुदाय के लोग धूमधाम से मना रहे हैं. राजधानी के गुरुद्वारों को विशेष रूप से सजाया गया है. वहीं पीपी कंपाउंड के गुरुनानक स्कूल में भी विशेष दीवान सजाया गया है.

इसे भी पढ़ें: बासुकीनाथ मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ी शिव भक्तों की भीड़, दूर-दराज से अभिषेक के लिए बासुकीनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालु

प्रकाश पर्व के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें राज्यपाल रमेश बैस, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, सांसद संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह, जेएमएम महिला मोर्चा की केंद्रीय अध्यक्ष महुआ माजी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. प्रकाश पर्व पर गुरु की विशेष लंगर का भी आयोजन किया गया. जहां बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया.

देखें पूरी खबर
राज्यपाल ने दी शुभकामनाएंराज्यपाल रमेश बैस ने प्रकाश पर्व पर राज्यवासियों को शुभकामनाएं दी और गुरुनानक देव के बताए मार्ग को मानवता की सच्ची राह बताते हुए उस पर चलने का आह्वान किया. वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि गुरुनानक देव के दिव्य ज्योति से सामाजिक समता और कर्म आधारित जीवन की प्रेरणा मिलती है. सिख धर्म एक ऐसा धर्म है जो शोषण के खिलाफ और सामाजिक न्याय का हितैषी है. गुरुनानक देव के बताए अमृत वचन हमारे लिए संजीवनी है. इस मौके पर दीपक प्रकाश ने तीनों किसान कानून को वापस लेने की पीएम मोदी की घोषणा पर कोई टिप्पणी नहीं की.

इसे भी पढ़ें: Gurunanak jayanti 2021: गुरुनानक जी के अमूल्य वचन, जो देते हैं लोगों को एकता का संदेश

पीएम मोदी को दिया धन्यवाद


वहीं भाजपा कार्यसमिति सदस्य गुरविंदर सिंह सेठी ने सभी को प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो बड़ी खुशियां सिख समुदाय को दी है. पहला करतारपुर कॉरिडोर पीएम मोदी की पहल पर खोला गया है. वहीं केंद्र सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस लेने की घोषणा की है. इसके लिए सिख समुदाय उन्हें धन्यवाद दिया.


प्रकाश पर्व की रात में दीया जलाएंगे सिख समुदाय के लोग

गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व पर बड़ी संख्या श्रद्धालु गुरुद्वारा पहुंचे. उन्होंने कहा कि आज बेहद खुशी का दिन है. आज ही के दिन गुरुनानक देव जी का अवतरण हुआ था. इस दिन को बेहद श्रद्धा और हर्षोल्लास से मनाया जाता है. रात में घर में दीये जलाए जाते हैं और एक दूसरे को शुभकामनाएं दिए जाते हैं. गुरुद्वारा पहुंचीं सर्वजीत कौर ने कहा कि आज कृषि कानून भी वापस हुआ है. इसलिए यह ज्यादा खुशी का दिन हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.