ETV Bharat / city

Top@5PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Oct 20, 2021, 5:00 PM IST

ETV Bharat
टॉप टेन न्यूज

झारखंड की बड़ी 10 खबरें...नेशनल जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप: झारखंड ने तमिलनाडु को 8-1 से हराया, आयुष्मान भारत के CEO आरएस शर्मा ने रांची के तीन अस्पतालों का किया निरीक्षण, पेशेंट के तत्काल इलाज पर जोर, मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस पर फोकस होना चाहिए- पीएम मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सहायक पुलिसकर्मियों से की मुलाकात, कहा-इनकी नियुक्ति करे सरकार. ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@5PM

  • नेशनल जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप: झारखंड ने तमिलनाडु को 8-1 से हराया

11वीं नेशनल जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का सिमडेगा में बुधवार को आगाज हो गया. इस हॉकी महाकुंभ में देश के 26 राज्यों की महिला हॉकी खिलाड़ी भाग ले रहीं हैं. मेजबान झारखंड और तमिलनाडू के बीच मैच खेला गया. पहले दिन झारखंड की टीम ने जबरदस्त जीत दर्ज की है.

  • आयुष्मान भारत के CEO आरएस शर्मा ने रांची के तीन अस्पतालों का किया निरीक्षण, पेशेंट के तत्काल इलाज पर जोर

आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के सीईओ आरएस शर्मा ने बुधवार को रांची के तीन अस्पतालों का निरीक्षण किया. इस दौरान अफसरों को कई हिदायत दी.

  • मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस पर फोकस होना चाहिए- पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय सतर्कता आयोग और केंद्रीय जांच ब्यूरो के संयुक्त सम्मेलन को संबोधित किया.

  • पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सहायक पुलिसकर्मियों से की मुलाकात, कहा-इनकी नियुक्ति करे सरकार

रांची के मोरहाबादी मैदान में 24 दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रहे सहायक पुलिसकर्मियों से बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास (Former CM Raghubar Das ) ने मुलाकात की. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने सेवानिवृत्त हो रहे पुलिसकर्मियों की जगह सहायक पुलिसकर्मियों की प्रमुखता से बहाली की मांग की .

  • झारखंड के गरीब सवर्णों को आरक्षण के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, आदेश से प्रभावित होगी रिजल्ट

असिस्टेंट इंजीनियर नियुक्ति में गरीब सवर्णों को 10% आरक्षण दिए जाने के फैसले को कोर्ट में चैलेंज किया गया है. झारखंड लोक सेवा आयोग ने इसके परीक्षा की तिथि भी तय कर दी है. यह परीक्षा 22 अक्टूबर को होनी है.

  • रांची: थाने के लॉकअप से चकमा देकर आरोपी हुआ फरार

बेड़ो के इटकी थाने से एक आरोपी फरार हो गया है. आरोपी पर ST/SC के तहत केस दर्ज किया गया था. फिलहाल इस मामले में डीएसपी जांच कर रहे हैं.

  • पावर प्लांट्स में कोयले की सप्लाई नहीं होगी कम, सीसीएल के सीएमडी का दावा, उत्पादन पर बारिश का मामूली असर

कोयला उत्पादन के मामले में भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है. लेकिन पिछले दिनों अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कोयले की कीमत में इजाफा हुआ है. इसकी वजह से देश के तमाम पावर प्लांट्स कोल इंडिया पर आश्रित हो गये हैं. इस भरोसे को कायम रखने के लिए कंपनी ने एड़ी चोटी लगा दी है.

  • झारखंड हाई कोर्ट ने रांची डीसी और सीओ के आदेश को किया निरस्त, जमीन को सरकारी बता कर अतिक्रण हटाने की कही थी बात

झारखंड हाई कोर्ट ने रांची डीसी और नगरी सीओ के उस आदेश को निरस्त कर दिया है जिसमें उन्होंने एक जमीन को सरकारी बता कर उसपर से अतिक्रमण हटाने की बात कही थी. हालांकि कोर्ट ने झारखंड सरकार को ये छूट दी है कि वह इस जमीन पर दावे के लिए सिविल सूट दायर कर सकती है.

  • देखिये मंत्रीजी ये आपका ही क्षेत्र है...जनप्रतिनिधियों से आस टूटी तो ग्रामीणों ने उठाया कुदाल, शुरू किया सड़क का निर्माण

शिक्षा मंत्री के विधानसभा क्षेत्र बेरमो के जामुनपनिया गांव में सड़क बदहाल है. ग्रामीण लंबे समय से इसके निर्माण की गुहार लगा रहे हैं लेकिन कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. ग्रामीण हर साल श्रमदान कर कच्ची सड़क का निर्माण करते हैं.

  • 'बाहर में जहर फैला है निकलना है मना' जानिए क्यों एक परिवार 8 दिनों से घर में था कैद

गोड्डा के राजेंद्र नगर में एक परिवार पिछले 8 दिनों से खुद को घर में कैद करके रखे हुए था. पड़ोसियों की पहल पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को घर से बाहर निकाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.