ETV Bharat / city

वेल्लोर-काटपाड़ी से पहुंची दूसरी स्पेशल ट्रेन, 1,200 मरीज और मरीज के परिजनों को लेकर पहुंची हटिया

author img

By

Published : May 10, 2020, 9:06 AM IST

Updated : May 10, 2020, 11:18 AM IST

श्रमिकों के अलावे लगातार अन्य राज्यों में फंसे झारखंड के लोगों को घर वापसी कराने का सिलसिला जारी है. इसी के तहत रविवार को भी सुबह 7:35 में वेल्लोर-काटपाडी से मरीज और मरीज के परिजनों को लेकर एक स्पेशल ट्रेन हटिया स्टेशन पहुंची. इस ट्रेन में लगभग 12 सौ यात्रियों को लाया गया.

Special train reached Ranchi
मरीजों को लेकर पहुंची ट्रेन

रांचीः लगातार प्रवासी लोगों को झारखंड लाने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में रविवार को भी वेल्लोर-काटपाडी से मरीज और मरीज के परिजनों को लेकर एक स्पेशल ट्रेन हटिया रेलवे स्टेशन पहुंची. इस ट्रेन में लगभग 1,200 यात्री सवार थे. सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए तमाम यात्रियों को प्लेटफार्म पर उतारा गया जिसके बाद गंतव्य के लिए प्रारंभिक जांच कर भेजा गया.

देखें पूरी खबर
गौरतलब है कि सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए तमाम यात्रियों को प्लेटफार्म पर उतारा गया. उसके बाद बसों तक पहुंचाया गया. रेल प्रशासन द्वारा हटिया स्टेशन पर व्हील चेयर की भी व्यवस्था की गई थी. ताकि जो मरीज चलने में असमर्थ है वह व्हीलचेयर में बैठकर बसों तक जा सके जगह-जगह पर वॉलिंटियर्स के जरिए विभिन्न जिलों के लिए चिन्हित बसों तक यात्रियों को पहुंचाया गया.

ये भी पढ़ें- बाबूलाल मरांडी ने की सरकार से मांग, स्थानीय निकाय की अवधि 3 महीने बढ़ाई जाए

अलग-अलग जिलों के लिए बसों की व्यवस्था
गौरतलब है कि हटिया रेलवे स्टेशन परिसर में राज्य के विभिन्न जिलों के लिए अलग-अलग बसों की व्यवस्था की गई . वहीं 108 एंबुलेंस भी तैनात किए गए हैं. अगर किसी मरीज की स्थिति खराब हो. इसी का अंदाजा लगाते हुए तमाम एंबुलेंस को तैनात किया गया है .जिसमें चिकित्सीय टीम भी मौजूद है, तो वहीं कुछ लोगों का स्वाब भी कलेक्ट कर कोरोना टेस्ट के लिए यहां से भेजा गया है .


सुरक्षा को लेकर जवान तैनात
इसके अलावा आरपीएफ के जवानों के साथ साथ जिला पुलिस बल के महिला और पुरुष जवान भी तैनात दिखे. सुरक्षा और एहतिहातन के तमाम व्यवस्था रांची रेल मंडल और जिला प्रशासन द्वारा की गई थी.

Last Updated : May 10, 2020, 11:18 AM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.