बाबूलाल मरांडी ने की सरकार से मांग, स्थानीय निकाय की अवधि 3 महीने बढ़ाई जाए

author img

By

Published : May 10, 2020, 7:12 AM IST

Updated : May 10, 2020, 7:24 AM IST

babulal marandi

बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने जून महीने तक समाप्त हो रहे शहरी निकायों के कार्यकाल को फिलहाल 3 महीने तक बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों ने अवधि विस्तार किया है.

रांचीः प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री और बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जून महीने तक समाप्त हो रहे शहरी निकायों के कार्यकाल को फिलहाल 3 महीने तक बढ़ाया जाना चाहिए. मरांडी ने शनिवार को कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण इन स्थानों पर आयोग द्वारा संकट के सामान्य होने तक चुनाव प्रक्रिया को स्थगित कर दी गई है. ऐसे में इन सभी आठ स्थानीय निकाय का कार्यकाल कम से कम 3 महीने के लिए बढ़ा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों ने अवधि विस्तार किया है.

प्रशासनिक हाथों में निकाय का जिम्मा देना ठीक नहीं

मरांडी ने कहा कि इन 8 स्थानीय निकायों की कमान प्रशासनिक अधिकारियों के हवाले की जा सकती है. ऐसा करना कतई मुनासिब नहीं होगा. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों पर काम का बहुत बोझ है. उन पर और दबाव डालना भी उचित नहीं होगा. वहीं, उन्होंने कहा कि पार्षदों के जमीनी समझ अधिकारियों से कहीं अच्छी होती है. उन्होंने कहा कि यह भी समझना होगा कि जितने भी सेवा कर्मी सफाईकर्मी है वे भी स्थानीय है. वहीं आम आदमी के लिए भी अधिकारियों तक पहुंचने से अधिक सुलभ और सहज जनप्रतिनिधि तक पहुंचना होता है.

ये भी पढ़ें- VVIP और माननीयों को नहीं मिल पाएगा AK-47 से लैश बॉडीगार्ड, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश


मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

बाबूलाल मरंडी ने आगे कहा कि ये समय राजनीति का नहीं है, मरांडी ने कहा कि अधिकारियों को समझने में काफी समय लगेगा और तब तक कई चीजें हाथ से निकल जाएगी. उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा कि इसे गंभीर मुद्दा मानकर इस पर त्वरित कदम उठाएं. प्रदेश के जिन आठ नगर पालिकाओं का कार्यकाल जून माह में समाप्त हो रहा है. उनमें धनबाद नगर निगम, देवघर नगर निगम, चास नगर निगम, झुमरी तिलैया नगर परिषद शामिल हैं.

Last Updated :May 10, 2020, 7:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.