ETV Bharat / city

मैट्रिक और इंटर परीक्षा को लेकर JAC की विशेष बैठक, प्रधानाध्यापकों को दिया गया निर्देश

author img

By

Published : Jan 2, 2021, 3:05 PM IST

Updated : Jan 2, 2021, 3:11 PM IST

matriculation and inter examination in jharkhand
मैट्रिक और इंटर परीक्षा

झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. शनिवार को राजधानी रांची स्थित जिला स्कूल परिसर में जिले के तमाम माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के साथ एक बैठक की गई.

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षाओं को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. शनिवार को राजधानी रांची स्थित जिला स्कूल परिसर में जिले के तमाम माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के साथ एक बैठक की गई. इस बैठक के दौरान दोनों परीक्षाओं को लेकर क्या कुछ तैयारियां की जा रही हैं. इसकी पूरी जानकारी प्रधानध्यापकों को दी गई.

देखिए पूरी खबर

60 फीसदी सिलेबस से ली जाएगी परीक्षाएं

इस वर्ष कोरोना महामारी के मद्देनजर मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में 40 फीसदी सिलेबस में कटौती की गई है. 60% सिलेबस के तहत ही परीक्षाएं आयोजित की जाएगी. कोविड-19 के मद्देनजर किस तरीके से परीक्षा परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. इसे लेकर भी लगातार विचार-विमर्श का दौर जारी है. ऐसे ही कई तैयारियों को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से तमाम प्रधानाध्यापकों के साथ जिला स्कूल में एक बैठक की गई. बैठक के दौरान उन्हें कई जानकारियां दी गई हैं.

माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाध्यापक पहुंचे

इस बैठक में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के प्राचार्य को आमंत्रित किया गया था. इस दौरान उन्हें 60% सिलेबस के तहत परीक्षा किस विधि से ली जाएगी इसकी पूरी जानकारी दी गई है. मॉडल प्रश्न पत्रों का वितरण को लेकर भी रिपोर्ट मांगा गया है. इसके साथ ही फॉर्म भरने की प्रक्रिया और गलती होने पर सुधार की गुंजाइश के साथ ही और भी कई पहलुओं की जानकारी जैक पदाधिकारियों की ओर से इन प्रधानाध्यापकों को मुहैया कराई गई है.

ये भी पढ़ें: पलामू: नक्सली और उसकी पत्नी की ग्रामीणों ने की हत्या, नक्सली ने एक ग्रामीण को मारी थी गोली

परीक्षा की तैयारियों में जुटा जैक

मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल इन दिनों तैयारियों में जुटा है. सरकारी गाइडलाइन के तहत ही परीक्षा आयोजित होगी. मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2021 के परीक्षार्थी शनिवार से परीक्षा फॉर्म जमा कर रहे हैं. बिना विलंब शुल्क के 2 से 22 जनवरी तक और विलंब शुल्क के 23 से 30 जनवरी तक फॉर्म ऑनलाइन जमा करने को लेकर जानकारी जैक की ओर से दी गई है. जैक के वेबसाइट www.ac.jharkhand.gov.in इन के माध्यम से आवेदन लिया जा रहा है, अगर किसी परीक्षार्थियों को कोई परेशानी हो उसे स्कूल स्तर पर दूर किया जाएगा. इस संबंध में भी इस बैठक के दौरान जानकारियां दी गई हैं.

Last Updated :Jan 2, 2021, 3:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.