ETV Bharat / city

धनबाद जज मौत मामलाः एसआइटी गठित, ADG ऑपरेशन करेंगे जांच का नेतृत्व

author img

By

Published : Jul 29, 2021, 1:56 PM IST

Updated : Jul 29, 2021, 5:53 PM IST

धनबाद जज मौत मामले की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया गया है. मामले की जांच का नेतृत्व एडीजी ऑपरेशन करेंगे. एडीजी अभियान संजय लाटकर, एसआइटी को लीड करेंगे. एसआइटी में बोकारो डीआइजी, धनबाद एसएसपी के सहित कई तेजतर्रार अफसरों को रखा गया है.

sit-will-investigate-dhanbad-judge-accident-case
धनबाद जज मौत मामला

रांचीः धनबाद जज उत्तम आनंद मौत मामले की जांच के लिए पुलिस मुख्यालय ने एसआइटी का गठन किया है. एडीजी अभियान संजय लाटकर, एसआइटी को लीड करेंगे. एसआइटी में बोकारो डीआइजी, धनबाद एसएसपी के सहित कई तेजतर्रार अफसरों को रखा गया है.

इसे भी पढ़ें- जज उत्तम आनंद की मौत मामले पर झारखंड हाई कोर्ट सख्त, कहा- यह न्यायपालिका पर सीधा हमला, नागालैंड से भी खराब हो गई है विधि व्यवस्था

धनबाद न्यायालय के जज उत्तम आनंद की हत्याकांड की जांच के लिए पुलिस मुख्यालय ने एक और एसआईटी का गठन किया है. एडीजी अभियान संजय आनंद लाटकर इस टीम को लीड करेंगे. एसआईटी में बोकारो डीआईजी, धनबाद एसएसपी समेत कई अफसरों को रखा गया है.

जानकारी देते आईजी अभियान अमोल वी होमकर

मुख्यालय में उच्च स्तरीय बैठक

धनबाद जज उत्तम आनंद हत्याकांड की जांच में तेजी लाने के लिए झारखंड पुलिस मुख्यालय में गुरुवार को डीजीपी नीरज सिन्हा के नेतृत्व में एक मीटिंग की गई. बैठक में एडीजी स्पेशल ब्रांच, एडीजी अभियान, आईजी अभियान सहित कई प्रमुख अधिकारी शामिल रहे. हाई कोर्ट के निर्देश के बाद झारखंड पुलिस पूरे मामले की जांच को लेकर पूरी तरह रेस है.

ऐसी हुई थी जज उत्तम आनंद की मौत

इस बैठक में फैसला लिया गया कि धनबाद पुलिस से अलग एडीजी अभियान संजय आनंद लाटकर के नेतृत्व में एक और एसआईटी का गठन किया जाए, जो जज उत्तम आनंद हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच करेगा. झारखंड पुलिस के प्रवक्ता आईजी अभियान अमोल वी होमकर ने बताया कि जज हत्याकांड की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन कर दिया गया है. एडीजी संजय आनंद लाटकर एसआईटी को लीड करेंगे, जबकि बोकारो आईजी और धनबाद एसएसपी भी इस एसआईटी में शामिल हैं.

दो गिरफ्तार, ऑटो भी बरामद

आईजी अभियान अमोल वी होमकर ने बताया कि मामले में धनबाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी लखन कुमार वर्मा और राहुल वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. लखन कुमार वर्मा की गिरफ्तारी गिरिडीह जिला से हुई है, जबकि राहुल वर्मा को धनबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है. जिस ऑटो से वारदात को अंजाम दिया गया था, वह ऑटो भी गिरिडीह से बरामद कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें- धनबाद जज मौत मामलाः पुलिस ने ऑटो चालक को गिरिडीह से किया गिरफ्तार

लखन वर्मा ने मारी थी टक्कर

गिरफ्तारी के बाद लखन वर्मा ने पुलिसिया पूछताछ में यह बताया है कि ऑटो वही चला रहा था और जज को उसने ही टक्कर मारी थी. फिलहाल यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि आखिर लखन वर्मा ने जज उत्तम आनंद को ऑटो से धक्का क्यों मारा. पुलिस की टीम लगातार लखन और राहुल वर्मा से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि ऑटो धनबाद से चोरी की गई थी.

Last Updated :Jul 29, 2021, 5:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.