ETV Bharat / city

चोरी-डकैती के अनसुलझे मामलों को सुलझाने में लगी रांची पुलिस, कई राज्यों में भेजी गई पुलिस की टीम

author img

By

Published : Aug 16, 2019, 5:40 PM IST

रांची पुलिस ने हाल के दिनों में हुए डकैती, चोरी और लूट के मामलों को सुलझाने के लिए अलग-अलग टीम बनाई है. रांची में दूसरे राज्यों से गैंग आकर चोरी, डकैती और लूट जैसी वारदातों को अंजाम दे रही है. इसलिए अब रांची पुलिस की कई टीम शहर से बाहर के राज्यों जैसे तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और बिहार में छापेमारी कर रही है.

अल्बर्ट एक्का चौक रांची

रांची: पुलिस हाल के दिनों में हुए डकैती, चोरी और लूट के अनसुलझे मामलों को सुलझाने के लिए अलग-अलग टीमें बनाकर प्रयास कर रही है. पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रांची में कई ऐसे गैंग हैं, जो बाहर से आकर यहां आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. यही वजह है कि रांची पुलिस की कई टीम मध्य प्रदेश, बिहार और तमिलनाडु में भी छापेमारी कर रही है.

रांची में चोरी, लूट और डकैती को लेकर पुलिस गंभीर

चड्डी बनियान, मुरुगन गिरोह की तलाश
मध्य प्रदेश के गुना के चड्डी बनियान और तमिलनाडु के मुरुगन चोर गिरोह पर रांची पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. एसएसपी अनीश गुप्ता के निर्देश पर दोनों गिरोह के सदस्यों की तलाश में तीन स्पेशल टीम गठित की गई है. चड्डी बनियान गिरोह के सदस्यों को तलाश करने के लिए पुलिस की एक टीम को मध्यप्रदेश के गुना भेजा गया है. कांके और गोंदा में हुए डकैती कांड से मिले सीसीटीवी फुटेज में चड्डी बनियान गिरोह के आपराधियों की तस्वीर कैद हुई है. उस तस्वीर के बल पर मध्य प्रदेश गई पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है. वहीं मुरुगन गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम फिर से तमिलनाडु भेजी गई है. हालांकि दोनों जगहों पर पुलिस की टीम को अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है.

ये भी पढ़ें- ETV BHARAT IMPACT: अब मैं हो रहा हूं 'आजाद', फिर से बुझा सकूंगा लोगों की प्यास

रांची में चल रही है छापेमारी
एसएसपी की ओर से गठित एक टीम रांची में गिरोह के सदस्यों की तलाश कर रही है. गुप्तचरों की मदद से गिरोह के सदस्यों की तलाश में पुलिस की टीम लगातार उसके संबंधित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. हालांकि पुलिस को मामले में सफलता नहीं मिली है.

'जल्द अपराधियों को पकड़ा जाएगा'
पिछले एक महीने में दो डकैती और पांच बड़ी चोरी की घटनाओं का रांची पुलिस उद्भेदन नहीं कर पाई है. अब रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता खुद इन मामलों को सुलझाने के लिए टीमों पर मॉनिटरिंग कर रहे हैं. एसएसपी के अनुसार चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के सदस्यों को दबोचने के लिए तीन टीम गठित की गई है. इसमें एक टीम को मध्यप्रदेश के गुना भेजा गया है. वहीं दूसरी टीम तमिलनाडु गई है. एक अन्य टीम रांची में छापेमारी कर रही है. जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे.

मुरुगन गिरोह ने रांची में दो घटना को दिया था अंजाम
मेन रोड एसएन गांगुली रोड स्थित केनरा बैंक की शाखा से 16 जुलाई को साढ़े तीन लाख रुपए की चोरी हो गई थी. इस घटना के कुछ घंटे बाद अपराधियों ने सुजाता चौक के पास जाम में फंसी गाड़ी से चार लाख रुपए उड़ा लिए थे. पुलिस की जांच में दोनों घटना को अंजाम तमिलनाडु के मुरुगन गिरोह का नाम सामने आया था. पुलिस ने बैंक में हुई चोरी के मामले में मरुगन नाम के अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

10 लाख से अधिक के जेवर और दो लाख नगद ले गए
रांची के कांके थाना क्षेत्र के अरसंडे रोड के रहने वाले डॉक्टर आईपी शर्मा के घर 18 जुलाई की रात छह से अधिक अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया और लाखों रुपए के जेवर और नगद लेकर फरार हो गए. अपराधियों ने वृद्ध महिला को कब्जे में कर तकरीबन दो घंटे तक पूरे घर को खंगाल दिया. इस दौरान अपराधियों ने लगभग 10 लाख से अधिक के जेवर और दो लाख नगद अपने साथ ले गए. महिला के द्वारा विरोध करने पर अपराधियों ने उनके साथ मारपीट भी की. बता दें कि नवंबर 2018 में भी गिरोह ने नामकुम के सिदरोल में किराना कारोबारी गौरी शंकर शाह के घर पर एक दर्जन चड्डी बनियान गिरोह ने धावा बोलकर जेवरात और नगद लूट ली थी.

ये भी पढ़ें- JVVNL कमीशन मामले को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर

पिस्टल की नोक पर पर बंधक बना की थी डकैती
एमके फार्मा के संचालक मनीष कुमार के घर बीते 30 जुलाई की रात करीब एक बजे उनके घर कांवारियों के वेश में घुसे पांच अपराधियों ने डकैती की थी. चार लाख नकद और चार लाख के गहने लूट लिए थे. अपराधियों में एक के पास पिस्टल, जबकि अन्य के पास चाकू और दाऊली था. मुख्य गेट की दीवार फांदकर बालकनी पर चढ़े थे. इसके बाद डाइनिंग रूम का दरवाजा तोड़कर घर घुसे और मनीष के भतीजा कर्ण उर्फ चिंटू पर पिस्टल तान दी. इसके बाद पूरे घरवालों को बंधक बनाकर लूट लिया था. मनीष और उनकी पत्नी को अपराधियों ने पीटा था. करीब साढ़े तीन घंटे तक उत्पात मचाई थी. पीसीआर के पकड़े जाने की बात की सुबह चार बजे के करीब भागे थे.


इन चोरी की घटनाओं का नहीं हुआ खुलासा

  • 28 जुलाई को सरकारी शराब दुकान का ताला तोड़कर तीन चोरों ने नगदी समेत तीन लाख रुपए की शराब की बोलतें लेकर फरार हो गए.
  • 24 जुलाई को प्लाजा सिनेमा हॉल के पास चोरों ने दो दुकानों का ताला तोड़कर सामान और पांच हजार रुपए नगदी ले उड़े.
  • 4 फरवरी 2019- चुटिया थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में कैपिटल रेसीडेंसी होटल के सामने लगी गाड़ी से रात 8 बजे के करीब10 लाख रुपए से भरे बैग की चोरी हो गई.
  • 9 मार्च 2019- चुटिया थाना क्षेत्र के निवारणपुर में अपराधियों ने सड़क किनारे खड़ी कार का शीशा तोड़कर चार लाख रुपए चोरी कर लिए थे.
  • 8 मई 2019- डोरंडा थाना क्षेत्र के हिनू में अपराधियों ने दो कार का शीशा तोड़कर नकद, जेवरात और सामान की चोरी कर ली थी.
Intro:
रांची पुलिस हाल के दिनों में हुए डकैती ,चोरी और लूट के अनसुलझे मामलों को सुलझाने के लिए अलग-अलग टीमें बनाकर प्रयास कर रही है। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रांची में कई ऐसे गैंग है जो बाहर से आकर यहां अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। यही वजह है कि रांची पुलिस की कई टीम मध्य प्रदेश ,बिहार और तमिलनाडु में भी छापेमारी कर रही है।

चड्डी बनियान - मुरुगन गिरोह की तलाश

मध्यप्रदेश के गुना के चड्डी बनियान और तमिलनाडु के मुर्गन चोर गिरोह पर रांची पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दी है। एसएसपी अनीश गुप्ता के निर्देश पर दोनों गिरोह के सदस्यों की तलाश में तीन स्पेशल टीम गठित की गई है। चड्डी बनियान गिरोह के सदस्यों को तलाश करने के लिए पुलिस की एक टीम को मध्यप्रदेश के गुना भेजा गया है। कांके और गोंदा में हुए डकैती कांड से मिले सीसीटीवी फुटेज में चड्डी बनियान गिरोह के अपराधियों की तस्वीर कैद हुई है। उस तस्वीर के बल पर मध्य प्रदेश गई पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है। वहीं मुर्गन गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम फिर से तमिलनाडु भेजी गई है। हालांकि दोनों जगहों पर पुलिस की टीम को अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है।

रांची में चल रही है छापेमारी

एसएसपी की ओर से गठित एक टीम रांची में गिरोह के सदस्यों की तलाश कर रही है। गुप्तचरों की मदद से गिरोह के सदस्यों क तलाश में पुलिस की टीम लगातार उसके संबंधित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। हालांकि पुलिस को मामले में सफलता नहीं मिली है।

पिछले एक महीने में दो डकैती और पांच बड़ी चोरी की घटनाओं का राँची पुलिस उद्भेदन नहीं कर पाई है ।अब रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता खुद इन मामलों को सुलझाने के लिए टीमों पर मानिटरिंग कर रहे हैं।एसएसपी के अनुसात चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के सदस्यों को दबोचने के लिए तीन टीम गठित की गई है। इसमें एक टीम को मध्यप्रदेश के गुना भेजा गया है। वहीं दूसरी टीम तमिलनाडु गई है। एक अन्य टीम रांची में छापेमारी कर रही है। जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे।

मुर्गन गिरोह ने रांची में दो घटना को दिया था अंजाम

मेन रोड एसएन गांगुली रोड स्थित केनरा बैंक की शाखा से 16 जुलाई को साढ़े तीन लाख रुपए की चोरी हो गई थी। इस घटना के कुछ घंटे बाद अपराधियों ने सुजाता चौक के पास जाम में फंसी गाड़ी से चार लाख रुपए उड़ा लिए थे। पुलिस की जांच में दोनों घटना को अंजाम तमिलनाडु के मुर्गन गिरोह का नाम सामने आया था। पुलिस ने बैंक में हुई चोरी के मामले में मरुगन नामक अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

10 लाख से अधिक के जेवर और दो लाख नगद ले गए

रांची के कांके थाना क्षेत्र के अरसंडे रोड के रहने वाले डॉक्टर आईपी शर्मा के घर 18 जुलाई की रात छह से अधिक अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया और लाखों रुपए के जेवर और नगद लेकर फरार हो गए। अपराधियों ने वृद्ध महिला को कब्जे में कर तकरीबन दो घंटे तक पूरे घर को खंगाल दिया। इस दौरान अपराधियों ने लगभग 10 लाख से अधिक के जेवर और दो लाख नगद अपने साथ ले गए। महिला के द्वारा विरोध करने पर अपराधियों ने उनके साथ मारपीट भी की। बता दें कि नवंबर 2018 में भी गिरोह ने नामकुम के सिदरोल में किराना कारोबारी गौरी शंकर शाह के घर पर एक दर्जन चड्डी बनियान गिरोह ने धावा बोलकर जेवरात व नगदी लूट ली थी।

पिस्टल की नोक पर पर बंधक बना की थी डकैती :

एमके फार्मा के संचालक मनीष कुमार के घर बीते 30 जुलाई की रात करीब एक बजे उनके घर कांवारियों के वेश में घुसे पांच अपराधियों ने डकैती की थी। चार लाख नकद और चार लाख के गहने लूट लिए थे। अपराधियों में एक के पास पिस्टल, जबकि अन्य के पास चाकू और दाऊली था। मुख्य गेट की दीवार फांदकर बालकनी पर चढ़े थे। इसके बाद डाइनिंग रूम का दरवाजा तोड़कर घर घुसे और मनीष का भतीजा कर्ण उर्फ चिंटू पर पिस्टल तान दी। इसके बाद पूरे घर वालों को बंधक बनाकर लूट लिया था। मनीष और उनकी पत्नी को अपराधियों ने पीटा था। करीब साढ़े तीन घंटे तक उत्पात मचाई थी। पीसीआर के पकड़े जाने की बात की सुबह चार बजे के करीब भागे थे। 


इन चोरी की घटनाओं का नहीं हुआ खुलासा
28 जुलाई को  सरकारी शराब दुकान का ताला तोड़कर तीन चोरों ने नगदी समेत तीन लाख रुपए की शराब की बोलतें लेकर फरार हो गए।
24 जुलाई को प्लाजा सिनेमा हॉल के समीप चोरों ने दो दुकानों का ताला तोड़कर सामान व पांच हजार रुपए नगदी ले उड़े
4 फरवरी 2019- चुटिया थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में कैपिटोल रेसीडेंसी होटल के सामने लगी गाड़ी से रात 8 बजे के करीब 10 लाख रुपये से भरे बैग की चोरी हो गई
9 मार्च 2019- चुटिया थाना क्षेत्र के निवारणपुर में अपराधियों ने सड़क किनारे खड़ी कार का शीशा तोड़कर चार लाख रुपये चोरी कर लिए थे
8 मई 2019- डोरंडा थाना क्षेत्र के हिनू में अपराधियों ने दो कार का शीशा तोड़ कर नकद, जेवरात और सामान की चोरी कर ली थी।


बाइट - अनीश गुप्ता ,रांची



 












Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.