ETV Bharat / city

साले की हत्या के आरोप में पुलिस वाला जीजा गिरफ्तार, अवैध संबंध बनी हत्या की वजह

author img

By

Published : Nov 8, 2021, 10:26 PM IST

रांची में अवैध संबंध में जीजा ने साले की हत्या कर दी थी. पुलिस ने शशि होरो हत्याकांड का खुलासा करने के बाद ये बातें सामने आई. आरोपी पुलिस वाला जीजा गिरफ्तार कर लिया गया.

policeman-brother-in-law-arrested-for-murder-in-ranchi
पुलिस वाला जीजा गिरफ्तार

रांचीः सदर इलाके में रहने वाले शशि होरो की हत्या उसके ही जीजा दिलीप ने की थी, दिलीप झारखंड पुलिस का जवान है. जिसे अपने ही साले की हत्या के आरोप में दिलीप को सदर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें- काजल मंडल हत्याकांडः दो आरोपी गिरफ्तार, कारोबारी रंजिश में वैन में जलाकर ले ली जान

अवैध संबंध के शक में कर दी थी हत्या
आरोपी दिलीप को यह शक था कि उसकी पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंध है. जिसमें उसका साला शशि का भी इसमें सहभागिता है. इसी संदेह में आरोपी ने शशि की हत्या कर दी. सदर पुलिस ने आरोपी जीजा को जमशेदपुर से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी दिलीप जमशेदपुर के गोलमुरी ओपी में सिपाही के पद पर पदस्थापित है. सदर थानेदार श्याम किशोर महतो ने बताया कि आरोपी हत्या करने के बाद जमशेदपुर भाग गया था. पुलिस ने जब परिवार के सदस्यों से कड़ाई से पूछताछ की तब उसने हत्या का राज खोला. इसके बाद पुलिस की एक टीम जमशेदपुर गई और आरोपी को दबोच लिया. मामले में दिलीप के पत्नी के बयान पर ही उसके पति पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है.

साला पर अड्डाबाजी का आरोप लगाकर किया गाली गलौच
पूछताछ में आरोपी दिलीप ने पुलिस खुलासा किया कि घटना से तीन दिन पहले वह जमशेदपुर से रांची आया था, वो अपने ससुराल में ही रह रहा था. बीते शनिवार को वह ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए दोपहर में जमशेदपुर के लिए निकल गया, पर वह जमशेदपुर नहीं गया. उसने सोचा कि पत्नी को रंगे हाथ पकड़ना है, इसलिए उसने रास्ते में ही अपने एक मित्र के साथ शराब का सेवन किया. शाम में वह शराब के नशे में ससुराल पहुंचा, पत्नी समेत उसकी तीनों बेटी घर पर टीवी देख रही थी, साला शशि भी वहां पर मौजूद था. उसने शशि पर घर में अड्डाबाजी कराने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज करने लगा. शशि ने जब इसका विरोध किया तो उसने उसके पेट में चाकू गोद दिया, इसके बाद वह घर से निकलकर जमशेदपुर भाग निकला.

पुलिस ने रूकवाया था दाह संस्कार
कोकर जयप्रकाश नगर में रहने वाले शशि होरो शनिवार की रात गंभीर रूप से घायल हो गया था. परिजन आनन-फानन में उसे रिम्स में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई थी. परिजन शशि के शव को घर लाकर दाह संस्कार की तैयारी कर रहे थे. इसी बीच मोहल्लेवासियों ने पुलिस को संदेहस्पद मौत होने की सूचना दी. थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और दाह संस्कार कार्यक्रम को रूकवा दिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच की, शशि के पेट में धारदार हथियार से घोंपने के निशान मिले. पुलिस संदेहस्पद मौत मानकर शव को पोस्टमार्टम भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया. पुलिस को परिजनों ने मौत की वजह बतायी कि शशि के घर में गिर गया था, लोहे का छड़ उसके पेट में घुस गया था. इससे उसकी मौत हुई. पुलिस ने जब मामले की तफ्तीश की तब राज खुला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.