ETV Bharat / city

काजल मंडल हत्याकांडः दो आरोपी गिरफ्तार, कारोबारी रंजिश में वैन में जलाकर ले ली जान

author img

By

Published : Nov 8, 2021, 5:28 PM IST

Updated : Nov 8, 2021, 6:24 PM IST

पिछले दिनों दुमका में वैन में जली हुई लाश मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. काजल मंडल हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है.

two-accused-arrested-in-kajal-mandal-murder-case-in-dumka
काजल मंडल हत्याकांड

दुमकाः व्यावसायिक प्रतिद्वंदिता कभी-कभी इतनी बढ़ जाती है कि इसमें हत्या जैसे घटना भी सामने आती है. कुछ इसी तरह की घटना 6 दिन पूर्व 2 नवंबर को दुमका जिला के टोंगरा के जंगल में घटित हुई थी. जब काजल मंडल नामक एक युवक की हत्या कर उसके शव को उसी की वैन में डालकर जलाकर राख कर दिया गया था. पुलिस ने इस मामले का उद्भेदन कर लिया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें- जली हुई गाड़ी से मिली लाशः परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, बीजेपी नेता ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग

इस पूरे मामले पर दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि मामला व्यवसायिक प्रतिद्वंदिता से जुड़ा है. जयप्रकाश मंडल काफी दबंग प्रवृत्ति का था, वह नहीं चाहता था कि काजल मंडल भी आइसक्रीम फैक्ट्री लगाए, क्योंकि इससे उसकी फैक्ट्री प्रभावित होती. इसी वजह से षड्यंत्र कर जयप्रकाश ने अपने दोनों सहयोगियों के साथ उसकी हत्या कर दी. इस मामले में षष्टमजीत बागची और नारायण मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही प्रमुख आरोपी जयप्रकाश मंडल के गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

जानकारी देते दुमका एसपी अंबर लकड़ा

क्या है पूरा मामला

छह दिन पूर्व 2 नवंबर को दुमका जिला के टोंगरा जंगल में काजल मंडल नामक युवक की हत्या कर उसके शव को उसी के कार में डालकर जला देने का सनसनीखेज मामला सामने आया था. मृतक जामताड़ा जिला के कुंडहित थाना क्षेत्र के बाबूपुर का रहने वाला था. पुलिस ने मामले की जब तहकीकात शुरू की तो पता चला कि मृतक काजल मंडल आइसक्रीम फैक्ट्री खोलना चाहता था. इसके लिए उसमें आवश्यक मशीन भी आर्डर कर दिया था. जबकि उसी का पड़ोसी जयप्रकाश मंडल पहले से आइसक्रीम फैक्ट्री चलाता था और जब जयप्रकाश को पता चला कि काजल भी आइसक्रीम फैक्ट्री खोलना चाहता है तो उसमें उसे धमकी दी कि तुम इस धंधे में नहीं आओ क्योंकि इससे मेरा नुकसान होगा. जयप्रकाश ने काजल को मार डालने की धमकी भी दी. लेकिन काजल फैक्ट्री खोलने की कवायद में लगा रहा.

इसे भी पढ़ें- रांची में दो युवकों की पीट-पीटकर हत्या, तफ्तीश में जुटी पुलिस


अपनी कार लेकर बंगाल से वापस लौटते वक्त कर दी काजल की हत्या
काजल के पास अपनी मारुति वैन पर जिसे वह खुद किराए पर चलाता था. घटना के दिन जयप्रकाश मंडल को यह जानकारी मिली की काजल मंडल एक सवारी को लेकर पश्चिम बंगाल गया था और उसे वहां छोड़ अकेले ही वापस टोंगरा जंगल के रास्ते अपने घर आ रहा है.

जयप्रकाश में अपने दो साथी षष्टमजीत बागची और नारायण मंडल के साथ उस जंगल के पास पहुंचकर काजल के आने का इंतजार किया. जब काजल वहां पहुंचा तो उसे रोककर पहले उसके साथ मारपीट की और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी फिर शव को उसी के कार में डालकर आग लगा दी, जिससे कार और शव पूरी तरह से जलकर राख हो गया.

मृतक की पत्नी के बयान पर हुआ था मामला दर्ज
काजल की पत्नी ने मामला दर्ज कराया था और जानकारी दी कि कि जयप्रकाश मंडल उसके पति को मार डालने की धमकी दी थी. पुलिस ने जांच शुरू की तो घटनास्थल पर मिले कुछ साक्ष्य के आधार पर षष्टमजीत और नारायण को गिरफ्तार किया. दोनों ने बताया कि जयप्रकाश मंडल के साथ मिलकर हमने इस घटना को अंजाम दिया है.

Last Updated : Nov 8, 2021, 6:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.