पलामू में वृद्ध दंपती की हत्या का मामला पहुंचा झारखंड हाई कोर्ट, CBI जांच की मांग

author img

By

Published : Sep 23, 2021, 9:37 AM IST

jharkhand high court

पलामू में वृद्ध दंपती की हत्या का मामला झारखंड हाई कोर्ट पहुंच गया है. मृतक दंपती के बेटे ने कोर्ट में याचिका दायर कर पुलिस जांच पर संदेह जताते हुए सीबीआई जांच की मांग की है.

रांची: पलामू में वृद्ध दंपती की क्रूर हत्या का मामला अब झारखंड हाई कोर्ट पहुंच गया है. इस मामले में वृद्ध दंपती के बेटे अरविंद कुमार की ओर से अधिवक्ता चंचल जैन ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर सीबीआई या किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच की मांग की है. अधिवक्ता चंचल जैन के मुताबिक हत्याकांड के पीछे पुलिस की दलील पर उन्हें विश्वास नहीं है. इसलिए हाई कोर्ट से सीबीआई जांच की मांग की गई है ताकि इस वारदात में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी हो सके.

ये भी पढ़ें- भगिना के सामने मामा की हुई नृशंस हत्या, चाचा ने सुपारी दे कर भतीजे की करवाई हत्या

पुलिस की जांच पर सवाल

वृद्ध दंपती की हत्या के बाद पुलिस ने एक नाबालिग लड़के को गिरफ्तार किया है, जिस परअधिवक्ता चंचल जैन ने सवाल उठाया है. उनके मुताबिक पूरे मामले में पुलिस का मानना है कि नाबालिग ने बिना किसी की मदद और मंशा के 82 साल के राजेश्वर राम और 75 साल की शर्मिला देवी की हत्या की है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में पुलिस किसी षडयंत्र से इनकार करते हुए आगे की जांच नहीं करना चाहती है. माना जा रहा है कि इस मामले में पुलिस भी जल्द ही अदालत में फाइनल रिपोर्ट जमा करेगी.

कब हुई थी हत्या

बता दें कि पलामू प्रमंडल मुख्यालय मेदिनीनगर में 11 अगस्त 2021 को वृद्ध दंपती राजेश्वर राम चंद्रवंशी और उनकी पत्नी शर्मिला देवी की हत्या कर दी गई थी. पूरे मामले में पुलिस ने राजेश्वर राम चंद्रवंशी के पड़ोसी एक नाबालिग लड़के को गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच के मुताबिक नाबालिग राजेश्वर राम के तानों से परेशान था और गुस्से में आकर उसने उनकी हत्या कर दी. जांच के अनुसार नबालिग ने पूरे हत्याकांड को अकेले ही अंजाम दिया और घटना के वक्त घर में कोई दूसरा मौजूद नहीं था. पुलिस की इसी थ्योरी पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.