भगिना के सामने मामा की हुई नृशंस हत्या, चाचा ने सुपारी दे कर भतीजे की करवाई हत्या

author img

By

Published : Sep 20, 2021, 6:14 PM IST

Krishna Dubey murder case

पलामू में जमीन विवाद में होने वाले आपराधिक घटनाओं के आंकड़े काफी बढ़ गए हैं थाना में पहुंचने वाले 80 प्रतिशत से अधिक मामले जमीन विवाद के होते है. इसी जमीन विवाद में लोग अपनों का खून बहा रहे हैं. जमीन विवाद में आपसी रिश्तो में ही खून बहा है.

पलामू: चाचा ने अपने भतीजे की सुपारी देकर हत्या करवा डाली है. इस हत्या के लिए चाचा ने अपने दामाद का इस्तेमाल किया. दामाद ने ही पूरी हत्या की साजिश रची थी. दामाद ने इस हत्या में मासूम बेटे का इस्तेमाल किया और उसके सामने ही गला काट कर हत्या कर दी. यह घटना पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के बरसैता की है. पूरी हत्याकांड का पलामू पुलिस ने खुलासा किया है जबकि हत्या के आरोपी चाचा और सुपारी किलर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने तीन देसी कट्टा, भुजाली और पांच मोबाइल बरामद किया है.




19 अगस्त को गुजरात से घर लौटे युवक की हुई थी नृशंस हत्या

पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के बरसैता में 19 अगस्त की सुबह गुजरात से घर लौट रहे कृष्णा दुबे नामक युवक की नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई थी. कृष्णा दुबे को गोली मारी गई थी और गला काटा गया था. पूरे मामले में परिजनों ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर कृष्णा के चाचा सीताराम दुबे और अन्य परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया. पूरे मामले में पुलिस ने अनुसंधान करते हुए हत्या के आरोपी चाचा सीताराम दुबे, सीताराम दुबे का नाती धनंजय कुमार, सुपारी किलर सुरेंद्र यादव, रवि कुमार और पंकज कुमार को गिरफ्तार किया है. जबकि पूरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड सीताराम दुबे का दामाद प्रवीण पांडेय फरार है. पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.


ये भी पढ़ें- नाबालिग भांजे के सामने मामा को मारी गोली, फिर दौड़ाकर काट दिया गला, जमीन विवाद में वारदात


चाचा के साथ के पिता का था जमीन का विवाद

मृतक कृष्णा दुबे के पिता का अपने भाई सीताराम दुबे के साथ जमीन का विवाद है. हाल के दिनों में मेदिनीनागर के जमीन बेची गई थी. इस जमीन की दलाली मृतक कृष्णा दुबे के पिता नाराज दुबे ने की थी. जमीन बिक्री की दलाली में नारद दुबे ने पांच लाख रुपये लिए थे. इसी दलाली के बाद सीताराम दुबे ने नारद दुबे को नुकसान पहुंचाने का निर्णय लिया. सीताराम दुबे ने अपने दामाद प्रवीण पांडे के साथ मिलकर पूरी साजिश रची. प्रवीण पांडेय के कहने पर ही सुरेंद्र यादव और पंकज कुमार को 40-40 हजार रुपये हत्या के बाद देने को कहा गया था. जबकि रवि कुमार को जमीन देने का वादा किया गया था.


हत्या के दिन दामाद प्रवीण पांडेय का बेटा कृष्णा को लेने पंहुचा था

पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि हत्या के दिन पूरे घटना के मास्टरमाइंड प्रवीण पांडेय का बेटा ही कृष्णा दुबे को लेने के लिए रोड पर आया हुआ था. बेटे के माध्यम से ही प्रवीण पांडेय को को कृष्णा का लोकेशन हत्यारों तक मिल रहा था. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार धनंजय कुमार दुबे ने कृष्णा दुबे पर पहले गोली चलाई थी. गोली नहीं लगने के बाद सभी ने दौड़ाकर कृष्णा दुबे को पकड़ा और गला काट कर हत्या कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.