ETV Bharat / city

शहर से अतिक्रमण हटाने वाला निगम, अपनी जमीन पर चल रहे खटाल को हटाने में है असमर्थ

author img

By

Published : Jul 15, 2019, 11:22 PM IST

जानकारी देते अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद

रांची नगर निगम की ओर राजधानी में अतिक्रमण हटाने को लेकर तरह-तरह के अभियान चलाये जाते हैं, लेकिन खुद की जमीन पर बने खटाल को हटाने में वह असमर्थ है. अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने कहा कि शहर में खटालों के संचालन के खिलाफ नोटिस जारी किया जा रहा है.

रांची: राजधानी में अतिक्रमण को हटाने में लगी नगर निगम खुद अपनी जमीन पर चल रहे खटाल को हटाने में असमर्थ नजर आ रही है. आलम यह है कि निगम खटालों को शहर के बीचो-बीच से हटाने के लिए सिर्फ नोटिस जारी कर रहा है.

जानकारी देते अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद


दरअसल, अपर बाजार में बाजार टांड़ निगम का बाजार है, लेकिन वहां चल रहे खटाल को हटाने के लिए निगम असमर्थ है. जबकि शहर के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने सोमवार को अपर बाजार इलाके में अतिक्रमण को लेकर भ्रमण भी किया, लेकिन हैरत की बात है कि अपर बाजार के बाजार टांड़ में संचालित खटाल पर उनका ध्यान नहीं गया. खटाल की वजह से गंदगी का अंबार भी फैला हुआ है, लेकिन इसके खिलाफ कार्रवाई के लिए कोई विशेष निर्देश तक नहीं दिए गए.


हालांकि, अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने कहा कि शहर में खटालों के संचालन के खिलाफ नोटिस जारी किये जा रहे हैं. शहर से बाहर खटाल में जानवरों का पालन पोषण कर सके. क्योंकि शहर के अंदर खटाल रहने से गंदगी फैलती है. उन्होंने अपर बाजार के बाजार टांड़ में निगम की जमीन पर स्थित खटाल को लेकर कहा कि उन्हें भी नोटिस जारी किया जाएगा.

Intro:रांची.राजधानी में अतिक्रमण को हटाने में लगी नगर निगम खुद अपनी जमीन पर चल रहे खटाल को हटाने में असमर्थ नजर आ रही है.आलम यह है कि निगम खटालों को शहर के बीचोबीच से हटाने के लिए सिर्फ नोटिस जारी कर रहा हैं.


Body:दरअसल अपर बाजार में बाजार टांड़ निगम की बाजार है.लेकिन वहां चल रहे खटाल को हटाने के लिए निगम असमर्थ है. जबकि शहर के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने सोमवार को अपर बाजार इलाके में अतिक्रमण को लेकर भ्रमण भी किया. लेकिन हैरत की बात है कि अपर बाजार के बाजार टांड में संचालित खटाल पर उनका ध्यान नहीं गया.खटाल की वजह से गंदगी का अंबार भी फैला हुआ है. लेकिन इसके खिलाफ कार्यवाही के लिए कोई विशेष निर्देश तक नही दिए गए.


Conclusion:हालांकि अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने कहा कि शहर में खटालों के संचालन के खिलाफ नोटिस जारी किया जा रहा है. ताकि वह शहर से बाहर खटाल में जानवरों का पालन पोषण कर सके. क्योंकि शहर के अंदर खटाल रहने से गंदगी फैलती है. उन्होंने अपर बाजार के बाजार टांड़ में निगम की जमीन पर स्थित खटाल को लेकर कहा कि उन्हें भी नोटिस जारी किया जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.