ETV Bharat / city

सीएम हाउस में हो रही है महागठबंधन विधायकों की बैठक, राज्यसभा चुनावों को लेकर बन रही है स्ट्रेटजी

author img

By

Published : Jun 17, 2020, 9:14 PM IST

राज्यसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन विधायकों की बैठक सीएम आवास पर शुरु हो गई है. कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री के आवास पर जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी विधायक भी बैठक में शामिल हो रहे हैं.

Mahagathbandhan MLA meeting in CM House in ranchi
रांची में महागठबंधन विधायकों की बैठक

रांची: प्रदेश की दो राज्यसभा सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर महागठबंधन के विधायकों की बैठक राजधानी रांची में मुख्यमंत्री आवास पर हो रही है. कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक समेत कांग्रेस और राजद के विधायक भी बैठक में शामिल हो रहे हैं. बैठक में एनसीपी के इकलौते विधायक कमलेश सिंह भी शामिल है.

कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी के वरिष्ठ नेता पी. एल. पुनिया भी रांची पहुंच चुके हैं और वह भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे. बता दें कि दो राज्यसभा सीटों के लिए मैदान में कुल 3 उम्मीदवार हैं, जिनमें से 2 महागठबंधन के कैंडिडेट हैं. महागठबंधन ने एक तरफ झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो शिबू सोरेन को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने शाहजादा अनवर को उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि राज्यसभा चुनाव के लिए 19 जून को वोटिंग होनी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.