ETV Bharat / city

प्यार में मिला धोखा तो लड़की ने 6 सहेलियों के साथ खाया जहर, 3 की मौत

author img

By

Published : Apr 9, 2022, 1:25 PM IST

छह सहेलियों ने जहर खा लिया
lover-commit-suicide

बिहार के औरंगाबाद में एक साथ छह सहेलियों ने जहर खा लिया (Commit suicide In Aurangabad), जिसमें तीन की मौके पर ही मौत भी हो गई. इसके बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया. पढ़ें पूरी खबर

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक साथ छह लड़कियों ने जहर खा लिया. जहर खाने के बाद तीन लड़कियों की मौत हो गई और तीन लड़कियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें- इश्कजादों को तालिबानी सजा, नंगा कर नागाड़ा बजा घुमाया

प्रेमिका और उसकी 6 सहेलियों ने खाया जहर: औरंगाबाद जिले के कासमा इलाके में शुक्रवार की देर शाम छह सहेलियों के एक साथ जहर खाने के मामले से हड़कंप मचा है. बताया जाता है कि सभी छह लड़कियों सहेलियां थीं. इनमें से एक लड़की का अपने ही रिश्तेदार से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन, लड़के ने शादी से इनकार कर दिया (Lover refused to marry in Aurangabad ) तो पहले उस लड़की ने जहर खाया और बाद में उसकी पांच सहेलियों ने भी जहर खा लिया. तीन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं जबकि तीन को गंभीर हालत में मगध मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाज कर रहे डॉक्टरों के मुताबिक तीनों लड़कियों की हालत चिंताजनक बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

'मामला बेहद गंभीर है. मृतक लड़कियों में से एक लड़की का प्रेम प्रसंग अपने रिश्तेदार के साथ चल रहा था. उस लड़की ने अपनी सहेलियों के साथ लड़के से प्रेम का इजहार कर उससे शादी करने की बात कही. मगर लड़के ने शादी करने से इनकार कर दिया. प्रेमी से इनकार को सुनने के बाद सभी लड़कियां अपने गांव वापस आईं. कुछ देर में एक लड़की जो लड़के से प्रेम करती थी उसने जहर खाया. उसे देखकर उसकी सहेलियों ने भी एक-एक कर जहर खा लिया.' - कांतेश कुमार मिश्रा, एसपी, औरंगाबाद

एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया इसमें सभी किशोरियों की आयु 12 से 16 साल के बीच की है, सभी अलग अलग घरों की रहने वाली हैं. एसपी ने ये भी कहा कि एक साथ सभी की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. इसकी पूरी छानबीन की जा रही है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.