ETV Bharat / city

चुनाव परिणाम आने के बाद गुमसुम हुए लालू यादव, दिवाली में भी नहीं दिख रहा है कोई उत्साह

author img

By

Published : Nov 14, 2020, 7:16 PM IST

दीपावली में सजायाफ्ता लालू यादव गुमसुम नजर आ रहे हैं. इसे लेकर लालू यादव के चिकित्सक डॉ उमेश प्रसाद ने कहा कि बिहार चुनाव के परिणाम के बाद वह कुछ उदास हैं और उनके खाने-पीने की दिनचर्या भी गड़बड़ा गई है.

lalu yadav lost after election results in ranchi
लालू यादव

रांची: रिम्स के केली बंगलों में स्वास्थ्य लाभ ले रहे सजायाफ्ता लालू यादव दिवाली में भी गुमसुम नजर आ रहे हैं. इसका मुख्य कारण है कि बिहार चुनाव के आए परिणाम के बाद लालू यादव की पार्टी ने बेहतर परिणाम नहीं किया. इसे लेकर लालू यादव के चिकित्सक डॉ उमेश प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि जब से चुनाव परिणाम आया है, तब से लालू यादव कुछ उदास नजर आ रहे हैं. पिछले दिनों जब उनके स्वास्थ्य की जांच करने वह पहुंचे थे तो वह बात करने से काफी परहेज कर रहे थे.

देखें पूरी खबर

लालू यादव के मुख्य चिकित्सक डॉ उमेश प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले लालू यादव अपने सेवकों और डॉक्टर और अन्य चिकित्साकर्मियों से बात भी करते थे, लेकिन पिछले दिनों वह बातचीत करना काफी कम कर दिए हैं. वहीं, उनके खाने-पीने की दिनचर्या भी गड़बड़ा गई है. जिस वजह से उनका ब्लड शुगर भी बढ़ गया, लेकिन फिलहाल वह अपने आप को धीरे-धीरे सामान्य कर रहे हैं और ये उम्मीद है कि जल्द से जल्द वो अपना दिनचर्या भी बदलेंगे.

ये भी पढ़े- रांचीः कोरोना को लेकर चलाया गया जागरुकता अभियान, सावधानी से पर्व मनाने की अपील

अब बिहार में होने वाला 2020 का चुनाव कहीं ना कहीं कई मायनों में लालू यादव के लिए खास था क्योंकि इस चुनाव से उनके बेटे तेजस्वी का राजनीतिक कद स्थापित हो जाता. लेकिन परिणाम में उनके पार्टी की हार ने कहीं ना कहीं उन्हें निराश किया है. लालू यादव एक मझे हुए नेता हैं और चुनाव में हार जीत उनके व्यक्तिगत जीवन को प्रभावित नहीं कर सकता है. फिलहाल उनके चिकित्सक उमेश प्रसाद के अनुसार उनकी अगली जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कहा जा सकता है कि उनकी स्वास्थ्य सामान्य हो पाई है या नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.