ETV Bharat / city

जेपीएससी संयुक्त सहायक अभियंता का साक्षात्कार स्थगित, आयोग ने जारी की अधिसूचना

author img

By

Published : Jun 6, 2022, 10:56 PM IST

जेपीएससी ने संयुक्त सहायक अभियंता का साक्षात्कार स्थगित कर दिया है. इसको लेकर सोमवार को आयोग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है.
Joint Assistant Engineer
जेपीएससी ने संयुक्त सहायक अभियंता का साक्षात्कार किया स्थगित

रांचीः झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से संयुक्त सहायक अभियंता और असैनिक यांत्रिक सीधी भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा के कागजात सत्यापन और साक्षात्कार को लेकर तिथि निर्धारित की थी. लेकिन साक्षात्कार स्थगित कर किया गया है. सोमवार को आयोग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है.

यह भी पढ़ेंः JPSC AE Result: साल 2021 में आयोजित एई मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी, 30 मई से साक्षात्कार



इस नियुक्ति के विरोध में झारखंड हाई कोर्ट में चल रहे मामले पर कार्रवाई के मद्देनजर अगले आदेश तक के लिए इस नियुक्ति प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है. जेपीएससी की ओर से आयोजित संयुक्त सहायक अभियंता परीक्षा में पदों की तुलना में 2.5 गुना अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में बुलाने की मांग की गई है. इस परीक्षा का परिणाम पिछले महीने ही प्रकाशित किया गया था. साक्षात्कार और कागजात वेरिफिकेशन के लिए जेपीएससी ने अभ्यर्थियों को आमंत्रित भी किया था. कुछ असफल अभ्यर्थियों ने रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए याचिका दायर की है. इस अभ्यर्थियों का कहना है कि जनजातियों और मूल वासियों के हितों को ध्यान में रखकर दोबारा परीक्षाफल प्रकाशित किया जाए.

Joint Assistant Engineer
आयोग की ओर से जारी अधिसूचना

याचिका दायर करने वाले अभ्यर्थियों का यह भी कहना है कि संयुक्त सहायक अभियंता पद के लिए अनुसूचित जनजाति के कुल 128 पद है. लेकिन उन पद पर भर्ती के लिए एक सौ से भी कम अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है. वहीं, 1056 पदों के लिए सिर्फ 542 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में आमंत्रित किया गया है. इससे यह परीक्षाफल त्रुटिपूर्ण है. हाई कोर्ट के निर्देश पर जेपीएससी ने कागजात वेरिफिकेशन और साक्षात्कार को फिलहाल स्थगित कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.