ETV Bharat / city

सीएम हेमंत सोरेन ने भगवान बिरसा मुंडा को किया नमन, कहा- धरती आबा से हमेशा प्रेरणा मिलती है

author img

By

Published : Jun 9, 2020, 3:40 PM IST

भगवान बिरसा मुंडा की 120वीं पुण्यतिथि पर झारखंड के मुखिया सीएम हेमंत सोरेन ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें उन्हें श्रद्धांजलि दी. सीएम ने कहा कि भगवान बिरसा का समर्पण और बलिदान हर भारतीय को प्रेरित करता रहेगा.

आदिवासियों के भगवान, बिरसमा मुंडा की पुण्यतिथि, धरती आबा बिरसा मुंडा, birsa munda death anniversary, birsa munda punyatithi, birsa munda anniversary, God of tribals, Birsa Munda
सीएम हेमंत सोरेन ने भगवान बिरसा मुंडा को किया नमन

रांची: भगवान बिरसा मुंडा की 120वीं पुण्यतिथि पर झारखंड के मुखिया सीएम हेमंत सोरेन ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. सीएम ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.

आदिवासियों के भगवान, बिरसमा मुंडा की पुण्यतिथि, धरती आबा बिरसा मुंडा, birsa munda death anniversary, birsa munda punyatithi, birsa munda anniversary, God of tribals, Birsa Munda
सीएम हेमंत सोरेन का ट्वीट

'देश के लिए अपनी जान दे दी'

सीएम ने इस दौरान ट्वीट कर कहा कि जल, जंगल और जमीन के अधिकार के लिए संघर्ष करने वाले धरती आबा ने देश के लिए अपनी जान दे दी. भगवान बिरसा का समर्पण और बलिदान हर भारतीय को प्रेरित करता रहेगा.

आदिवासियों के भगवान, बिरसमा मुंडा की पुण्यतिथि, धरती आबा बिरसा मुंडा, birsa munda death anniversary, birsa munda punyatithi, birsa munda anniversary, God of tribals, Birsa Munda
सीएम हेमंत सोरेन का ट्वीट

ये भी पढ़ें- दुमका उपचुनाव को लेकर बढ़ी सरगर्मी, JMM और BJP से ये ठोक सकते हैं ताल

शहादत दिवस पर शत-शत नमन

सीएम ने कहा कि यह भगवान बिरसा का उलगुलान ही है जो हर दिन, हर घड़ी हमें अपने अधिकारों की रक्षा करने की शक्ति देता है. यह धरती आबा का अबुआ दिशोम अबुआ राज ही है जो झारखंडवासियों को अपने सम्मान के लिए प्रेरित करता रहता है. आज उन्हीं धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी की शहादत दिवस पर शत-शत नमन.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.