ETV Bharat / city

स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में देशभर में झारखंड बना सेकेंड टॉपर, दिल्ली में राष्ट्रपति की उपस्थिति में मिला सम्मान

author img

By

Published : Oct 1, 2022, 9:31 PM IST

Jharkhand became second topper across country
Jharkhand became second topper across country

शहरी स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 (Cleanliness survey 2022) में झारखंड ने सेकेंड टॉपर का स्थान हासिल किया है (Jharkhand became second topper across country). दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की उपस्थिति में झारखंड के लिए सूडा निदेशक अमित कुमार ने इस अवॉर्ड को प्राप्त किया.

रांची: शहरी स्वच्छता में झारखंड ने पूरे देश मे अपना परचम लहराया है. झारखंड को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 (Cleanliness survey 2022) का सेकंड टॉपर के अवार्ड से नवाजा गया है (Jharkhand became second topper across country). दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की उपस्थिति में केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री ने सूडा (SUDA) के निदेशक को इसके लिए सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें: बेतला नेशनल पार्क तीन माह बाद खुला, प्रबंधन ने किया पर्यटकों का स्वागत


नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की उपस्थिति में 01 अक्टूबर को आयोजित स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में झारखंड को सम्मानित किया गया. देश के 100 शहरी निकाय वाले राज्यों में सेकंड टॉपर राज्य का सम्मान झारखंड को प्रदान किया गया है. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से राज्य के लिए यह अवार्ड सूडा निदेशक अमित कुमार ने प्राप्त किया. झारखंड को इस सम्मान के लिए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और केंद्रीय सचिव मनोज जोशी ने शुभकामनाएं दी हैं.


अन्य केटेगरी में भी झारखंड ने बढ़ाया मान: पूर्वी जोन के 50,000 से एक लाख आबादी वाले नगर निकायों में चाईबासा को बेस्ट सिटीजन फीडबैक के लिए सम्मानित किया गया है. वहीं पूर्वी जोन के 15000 से 25000 आबादी वाले नगर निकायों में बुंडू को बेस्ट सिटीजन फीडबैक के लिए सम्मानित किया गया है.

इंडियन स्वच्छता लीग में भी राज्य के शहर को सम्मान: केंद्र द्वारा देशभर के शहरों में 17 सितंबर 2022 को कराए गए इंडियन स्वच्छता लीग में भी झारखंड के तीन नगर निकायों को सम्मानित किया गया है. झारखंड के जमशेदपुर के अधिसूचित क्षेत्र, मानगो और मेदनीनगर को इंडियन स्वच्छता लीग में बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. इस मौके पर जमशेदपुर और पलामू के डीसी सम्मान के लेने के लिए उपस्थित थे.


स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में विभाग और निकायों द्वारा उठाये गए इन कदमों से मिली कामयाबी: स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 से पहले सभी निकायों में बैठक कर कार्यशाला और कैंपेन आयोजित किए गए थे. समाज के हर वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए कार्यक्रम तय किए गए थे. उसे गंभीरता से चलाया गया और डोर टू डोर वेस्टेज कलेक्शन सुनिश्चित कराया गया. वहीं, सैरीगेशन एंड प्रोसेसिंग ऑफ वेस्टेज को प्राथमिकता दी गई. इसी तरह फिट कंपोजिटिंग एंड ऑनसाइट कंपोजिटिंग के लिए नगर निकायों और नागरिकों को प्रोत्साहित किया गया. इसके अलावा रीसाइकल्स को नगर निकाय के साथ जोड़ा गया. राज्य में कैरी बैग को बैन किया गया और सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल में कमी लाई गई. स्वच्छता ऐप के माध्यम से सफाई से जुड़ी समस्याओं का त्वरित निदान निकाला गया.

झारखंड के विभागीय सचिव विनय कुमार चौबे ने राज्य को मिली इस सफलता के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कुशल मार्गदर्शन और राज्य के नागरिकों के सहयोग को पूरा श्रेय दिया है. उन्होंने कहा कि अगले सर्वेक्षण में राज्य और बेहतर प्रदर्शन कर टॉपर बनेगा. राज्य शहरी विकास अभिकरण और स्वच्छ भारत मिशन शहरी के मिशन डायरेक्टर अमित कुमार ने कहा कि यह क्षण झारखंड के गौरव का क्षण है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मार्गदर्शन और विभागीय सचिव विनय चौबे के सहयोग से यह उपलब्धि हासिल हो रही है. अमित कुमार ने कहा कि सभी नगर निकायों के पदाधिकारी कर्मचारी सफाई कर्मी और राज्य के नागरिक बधाई के पात्र हैं और यह सम्मान स्वच्छता के क्षेत्र में आगे भी बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.