ETV Bharat / city

सावधान! रांची में तेजी से फैल रहा डेंगू, RIMS में बढ़ी मरीजों की संख्या

author img

By

Published : Sep 14, 2019, 5:22 PM IST

तेजी से फैल रहा डेंगू

राजधानी में डेंगू का प्रकोप तेजी से फैल रहा. जिससे रिम्स अस्पताल में मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. डॉ जेके मित्रा ने बताया कि बारिश के मौसम में डेंगू होता है साथ ही इससे बचने के उपाए भी सुझाया.

रांचीः राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में पिछले कई दिनों से डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसको लेकर डॉ जेके मित्रा ने बताया कि रिम्स के डेंगू वार्ड में इलाज के लिए सभी तरह की व्यवस्था की गई है, ताकि आने वाले मरीजों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो सके.

देखें पूरी खबर

वहीं, उन्होंने बताया कि इस मौसम में डेंगू के मरीज के आने की ज्यादा गुंजाइश होती है. क्योंकि यह मौसम बारिश का मौसम होता है और ऐसे में घरों के कई स्थानों में गंदा पानी जमा होने की वजह से मच्छर आते हैं और डेंगू का सबसे मुख्य वजह मच्छर होता है. इसलिए डेंगू के मरीज में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है.

ये भी पढ़ें- सरायकेला में अपराधियों का तांडव, डीलर की गोली मारकर हत्या

बताया जा रहा है कि फिलहाल बाहर से आए कई मरीजों को रिम्स में भर्ती किया गया है और अभी ऐसे भी कई मरीज हैं जो पहले भी डेंगू से पीड़ित रह चुके हैं. समुचित इलाज नहीं होने के कारण उन्हें फिर से डेंगू की शिकायत देखी जा रही है.

कैसे करें डेंगू से बचाव?
डेंगू एक विशेष तरह के मच्छर के कारण होता है जिस वजह से डेंगू बीमारी होने की गुंजाइश बढ़ जाती है. इस बीमारी से बचने का सबसे उत्तम उपाय साफ-सफाई को माना जाता है. क्योंकि सितंबर-अक्टूबर में अमूमन बारिश होती है. जिस वजह से घर के कोनों में पानी जमा हो जाता है और गंदे पानी में इस मच्छर का लार्वा पैदा होता है और जो डेंगू को बढ़ावा देता है.

Intro:राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में पिछले कई दिनों से डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।

इसको लेकर डॉ जे के मित्रा ने बताया कि रिम्स के डेंगू वार्ड में इलाज के लिए सभी तरह की व्यवस्था की गई है ताकि आने वाले मरीजों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो सकें।
वही उन्होंने बताया कि इस मौसम में डेंगू के मरीज के आने की ज्यादा गुंजाइश होती है क्योंकि यह मौसम बारिश का मौसम होता है और ऐसे में घर के कई स्थानों में गंदा पानी जमा होने की वजह से मच्छर आते हैं और डेंगू का सबसे मुख्य वजह मच्छर होता है इसलिए डेंगू के मरीज में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है।

Body:वही फिलहाल बाहर से आए भी कई मरीजों को रिम्स में भर्ती किया गया है और अभी ऐसे भी कई मरीज हैं जो पहले भी डेंगू से पीड़ित रह चुके हैं और समुचित इलाज नहीं होने के कारण उन्हें फिर से डेंगू की शिकायत देखी जा रही है।

Conclusion:कैसे करें डेंगू से बचाव
डेंगू एक विशेष तरह के मच्छर के कारण होता है जिस वजह से डेंगू बीमारी होने की गुंजाइश बढ़ जाती है।
इस बीमारी से बचने का सबसे उत्तम उपाय साफ-सफाई को माना जाता है, क्योंकि सितंबर अक्टूबर में अमूमन बारिश होती है जिस वजह से घर के कोनों में पानी जमा हो जाता है और गंदे पानी में इस मच्छर का लारवा पैदा होता है और जो डेंगू को बढ़ावा देता है।

बाइट- डॉ जे के मित्रा, वरिष्ठ डॉक्टर, रिम्स
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.