ETV Bharat / city

ईडी की पूछताछ का बढ़ा दायरा, पूजा सिंघल के करीबी खनन अधिकारी तलब

author img

By

Published : May 14, 2022, 2:32 PM IST

Updated : May 14, 2022, 2:59 PM IST

रांची में पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा से लगातार पूछताछ जारी है. इस मामले में जांच जैसे जैसे आगे बढ़ रही है. इस मामले में कई लोग फंसते नजर आ रहे हैं. ईडी ने अब पूजा सिंघल के करीबी माइनिंग अफसरों को पूछताछ के लिए तलब किया.

ED summons
ईडी की पूछताछ

रांची: ईडी के द्वारा गिरफ्तार आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल, उनके पति अभिषेक झा और सीए सुमन से पूछताछ लगातर जारी है. ईडी दफ्तर में मेडिकल जांच के बाद तीनों से पूछताछ शुरू की गई है. इससे पहले ईडी ने शुक्रवार को भी आधा दर्जन लोगों से गहन पूछताछ की थी.


ये भी पढे़ं:- पूजा सिंघल केस: ईडी की जांच में कई अनियमितताओं का खुलासा, राडार पर कई अफसर और नेता

बेचैन है पूजा सिंघल: ईडी के शिकंजे में आयी आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की धड़कनें बढ़ी हुई हैं. वे परेशान है लेकिन उनका स्वास्थ पूरी तरह से सामान्य है. शनिवार को पूजा सिंघल का मेडिकल चेक अप करने वाले सदर अस्पताल के डॉक्टर लक्ष्मीकांत सहाय ने बताया कि सिंघल और सीए सुमन सिंह का ब्लड प्रेशर नार्मल है. वहीं सिंघल का पल्स रेट थोड़ा बढा हुआ है. उन्होंने बताया कि सिंघल को पहले से ही थॉयराइड की शिकायत है जिसकी दवा वो ले रही हैं. वहीं अभी कहा जा रहा था कि पूजा सिंघल डिप्रेशन की शिकार हो गई लेकिन यह बात अफवाह निकली डॉ लक्ष्मी कांत सहाय ने बताया कि डिप्रेशन जैसी कोई बात नहीं है. डॉक्टर सहाय के अनुसार पूजा सिंघल की स्थिति बिल्कुल ठीक है और उन्हें किसी भी अस्पताल में ले जाने की कोई जरूरत नहीं है.

देखें वीडियो
आज तीन डीएमओ से भी हो सकती है पूछताछ: पूजा सिंघल प्रकरण में जैसे-जैसे ईडी की जांच की दिशा आगे बढ़ रही है, अब कई लोग इस मामले में फंसते नजर आ रहे हैं. पूजा सिंघल के कई करीबी माइनिंग अफसरों को ईडी ने पूछताछ के लिए तलब किया है. जिन माइनिंग अफसरों को तलब किया गया है बताया जा रहा है. वे पूजा सिंघल के काफी करीबी थे. इनमें से कई माइनिंग अफसर एक ही जिले में वर्षों से तैनात है क्योंकि वह पूजा सिंघल के कृपा पात्र थे. ईडी की जांच में यह बात आयी है कि डीएमओ स्तर के अधिकारियों ने पूजा सिंघल को पैसे पहुंचाए थे. यह पैसे बड़े लोगों तक भी पहुंचने थे. जांच में आए तथ्यों के बाद ईडी ने साहिबगंज, पलामू और दुमका के डीएमओ को समन किया है. तीनों डीएमओ स्तर के अधिकारियों से शनिवार को पूछताछ होगी.अनुमान लगाया जा रहा है कि दोपहर बाद कभी डीएमओ ईडी दफ्तर पहुंचेंगे.
Last Updated : May 14, 2022, 2:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.