ETV Bharat / city

डीजीपी कमल नयन चौबे ने JSCA स्टेडियम का किया दौरा, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

author img

By

Published : Oct 17, 2019, 8:37 AM IST

सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते डीजीपी

रांची के जेएससीए स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आखिरी टेस्ट मैच 19 अक्टूबर से होने वाला है. इसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए डीजीपी कमल नयन चौबे स्टेडियम का दौरा करने पहुंचे.

रांचीः राजधानी में जेएससीए स्टेडियम का डीजीपी कमल नयन चौबे ने दौरा किया. डीजीपी ने स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले अगले टेस्ट मैच को देखते हुए स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान अमिताभ चौधरी और जेएससीए उपाध्यक्ष अजयनाथ शाहदेव भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-रांची: तमाड़ MLA ने किया विकास योजनाओं का शिलान्यास, कहा- बनाई जा रही हैं सड़कें और पुल

अमिताभ चौधरी ने स्टेडियम परिसर की बारीकियों से कमल नयन चौबे को अवगत कराया. जेएससीए की तैयारियों से डीजीपी कमलनयन चौबे काफी संतुष्ट नजर आए. जेएससीए उपाध्यक्ष ने कहा कि यह एक इंटरनेशनल इवेंट है और झारखंड पुलिस मैच के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाती है.

बता दें कि इन दोनों टीमों के बीच 3 मैच की टेस्ट सीरीज का यह तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच होगा. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला टेस्ट मैच जेएससीए का दूसरा टेस्ट मैच होगा. इससे पहले यहां अब तक एक टेस्ट मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मार्च 2017 में खेला गया, जो ड्रॉ हुआ था. इसके साथ ही दो 20-20 और पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं.

Intro:डीजीपी कमलनयन चौबे ने जेएससीए स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

राँची


राजधानी रांची के जेएससीए स्टेडियम में होने वाले भारत-द अफ्रीका टेस्ट मैच के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए झारखंड के डीजीपी कमलनयन चौबे ने आज जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का दौरा किया।


अमिताभ चौधरी ने स्टेडियम परिसर की बारीकियों से कमलनयन चौबे को अवगत कराया।जेएससीए की तैयारियों से डीजीपी कमलनयन चौबे काफी संतुष्ट नजर आए।
जेएससीए उपाध्यक्ष अजयनाथ शाहदेव भी इस दौरान उपस्थित थे।उन्होने कहा कि ये एक इंटरनेशनल इवेंट है और झारखंड पुलिस मैच के सफल आयोजन में महत्वपुर्ण भागीदारी निभाती है।


Body:बता दें कि इन दोनों टीमों के बीच 3 मैच की टेस्ट सीरीज का यह तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच होगा. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला टेस्ट मैच जेएससीए का दूसरा टेस्ट मैच होगा. इससे पहले यहां अबतक एकमात्र टेस्ट मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मार्च 2017 में खेला गया, जो ड्रॉ हुआ था. इसके साथ ही दो 20-20 और पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए.Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.