ETV Bharat / city

मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर डीसी ने की बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

author img

By

Published : Jun 4, 2022, 5:24 PM IST

DC held meeting regarding Mandar assembly
DC held meeting regarding Mandar assembly

झारखंड में मांडर उप चुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसे लेकर उपायुक्त छवि रंजन ने बैठक की और इससे जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

रांची: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह रांची उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में मांडर उप चुनाव को लेकर गठित सभी कोषांगों की बैठक आयोजित की गई. इस अवसर पर डीडीसी, एडीएम लॉ एंड आर्डर, एसी, एसडीएम रांची और कई अधिकारी उपस्थित रहे. यहां उपायुक्त छवि रंजन ने cVIGIL एप के बारे में प्रखंड स्तर पर लोगों को जागरूक करने के लिए cvigil कोषांग और स्वीप कोषांग को निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें: मांडर उपचुनाव के लिए शिल्पी नेहा तिर्की ने किया नामांकन, सीएम हेमंत सोरेन सहित महागठबंधन के बड़े नेता रहे मौजूद

उपायुक्त छवि रंजन ने निर्वाचन कोषांग को डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन प्लान बनाने और मेडिकल प्लान बनाने के लिए सिविल सर्जन को निर्देश दिया. इसके अलावा एम्बुलेंस की बूथवार टैगिंग के लिए सिविल सर्जन को भी आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया. मतदानकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों को ससमय प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया गया. वाहन कोषांग की समीक्षा के क्रम में आवश्यकतानुसार बड़ी और छोटी गाड़ियों की व्यवस्था करना के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया. वहीं, पोस्टल बैलट कोषांग की समीक्षा के क्रम में सभी दिव्यांगों और 80 वर्ष के वृद्ध मतदाताओं को पोस्टल बैलट उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया.

मतदान के दिन अगर कोई भी कोविड-19 संदिग्ध मतदाता पाया जाता है तो वैसे मतदाताओं को दोपहर 3 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग करानी है. सुविधा एप के माध्यम से माध्यम से सिंगल विंडो सिस्टम के क्रियान्वयन के लिए गठित कोषांग को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.

उपायुक्त छवि रंजन ने वृहद कम्युनिकेशन प्लान बनाने का भी निर्देश दिया है. मतदानकर्मियों के लिए आवश्यक दिशानिर्देश से सम्बंधित मटेरिल भी पार्टी डिस्पैच के दिन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. ईवीएम और वीवीपैट से सम्बंधित महत्वपूर्ण दिशानिर्देश भी सभी मतदानकर्मियों को उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.