ETV Bharat / city

देवघर रोपवे हादसे में जान गंवाने वाले पीड़ित परिवारों को मिलेगा 25-25 लाख, कंपनी देगी राशि? पढ़ें रिपोर्ट

author img

By

Published : Apr 16, 2022, 9:51 AM IST

Updated : Apr 16, 2022, 2:43 PM IST

देवघर के त्रिकुट रोपवे हादसा में जान गंवाने वाले पीड़ित परिवारों को दामोदर रोपवे इंफ्रा लिमिटेड 25-25 लाख रुपए की सहायता राशि देगी. कंपनी की तरफ से इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दे दी गई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की थी.

Damodar Ropeway Infra Limited
देवघर रोपवे हादसा

रांची: देवघर के त्रिकूट रोपवे हादसे में जान गंवाने वाले पीड़ित परिवारों के लिए दामोदर रोपवे इंफ्रा लिमिटेड ने मदद का हाथ बढ़ाया है. कंपनी के जनरल मैनेजर महेश मोहिता ने कहा है कि तीनों पीड़ित परिवारों को कंपनी की तरफ से 25-25 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी. इसकी जानकारी देवघर जिला प्रशासन को दे दी गई है. इससे पहले 12 अप्रैल को रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के बाद शाम के वक्त मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की थी.

ये भी पढे़ं:- देवघर रोपवे हादसा: घायल बच्चा मेडिका में भर्ती, इलाज में कोताही, सीएम के संज्ञान लेते ही जागा सिस्टम

पीड़ित के परिजनों को दी जाएगी नौकरी: महेश मोहिता ने यह भी कहा कि अगर पीड़ित परिवार का कोई सदस्य रोपवे कंपनी में काम करने की इच्छा जताएगा तो उसे रोजगार भी मुहैया कराया जाएगा. हालांकि हादसे में जान गंवाने वाली शोभा देवी के पुत्र अमित से इस बाबत बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि कंपनी की तरफ से पूर्व में यह जरूर कहा गया था कि पीड़ित परिवार के लिए कुछ किया जाएगा. कंपनी के जीएम ने फोन पर ईटीवी भारत को बताया कि हादसे में आनंद नाम का डेढ़ साल का एक बच्चा घायल हुआ है. उसका इलाज मेडिका में चल रहा है. कंपनी ने बच्चे के इलाज में हो रहे खर्च को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है. लेकिन उन्होंने भरोसा दिलाया कि बच्चे के लिए भी कंपनी की तरफ से जरूर कुछ किया जाएगा.

रोपवे हादसे में तीन लोगों की हुई थी मौत: दरअसल,10 अप्रैल को देवघर के त्रिकूट पर्वत पर रोपवे हादसे में तीन लोगों की मौत हुई थी. हादसे के दिन ही सारठ निवासी सुमंती देवी नामक एक बुजुर्ग महिला की मौत हुई थी. जबकि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 11 अप्रैल को दुमका निवासी राकेश मंडल और 12 अप्रैल को देवघर निवासी शोभा देवी की मौत हो गई थी. इस घटना को गंभीर बताते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उच्च स्तरीय जांच की घोषणा की थी. हालांकि अभी तक जांच टीम का गठन नहीं हो पाया है. फिलहाल त्रिकूट पर्वत पर सन्नाटा पसरा हुआ है. प्रशासन की तरफ से स्पष्ट कर दिया गया है कि जांच पूरी होने तक रोपवे सेवा शुरू नहीं की जाएगी.

Last Updated :Apr 16, 2022, 2:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.