ETV Bharat / city

रांची: हथियारों की जांच के लिए बैठी कोर्ट ऑफ इंक्वायरी, लापरवाही बरतने वाले पुलिसवालों पर लगेगा जुर्माना

author img

By

Published : Oct 23, 2020, 3:53 PM IST

रांची जिला बल के पुलिस जवानों के हथियार से जुड़े शिकायतों के निपटारा करने के लिए रांची के न्यू पुलिस लाइन में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी बुलाई गई. रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि जिन पुलिस जवानों और पदाधिकारियों  के हथियार में लापरवाही की वजह से खामियां पाई गई है, उन पर जुर्माना लगाया गया है.

court-of-inquiry-for-weapons-investigation-in-ranchi
कोर्ट ऑफ इंक्वायरी

रांची: राजधानी रांची के पुलिस जवानों और अधिकारियों के हथियार पूरी तरह से ठीक है या नहीं या उनमें कोई खामियां है या फिर वह छतिग्रस्त हुआ है. इसकी जांच के लिए शुक्रवार को रांची पुलिस लाइन में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी बुलाकर हथियार से संबंधित शिकायतों का निपटारा किया गया.

देखिए पूरी खबर

हथियारों की जांच की गई

रांची जिला बल के पुलिस जवानों के हथियार से जुड़े शिकायतों के निपटारा करने के लिए रांची के न्यू पुलिस लाइन में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी बुलाई गई, जिसमें जिले भर के डेढ़ सौ से अधिक पुलिस जवान और पदाधिकारी मौजूद थे. कई पुलिस पदाधिकारियों पर आरोप था कि ड्यूटी के दौरान हथियार को सही तरीके से इस्तेमाल नहीं करते हैं. इसके साथ ही हथियार को रखने में लापरवाही बरतते हैं, जिसकी वजह से हथियारों को नुकसान पहुंचा है. इसी वजह से कोर्ट ऑफ इंक्वायरी में सभी हथियारों को चेक किया गया और जो हथियार सही नहीं पाए गए उन्हें रिपेयरिंग के लिए हथियार घर भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई. इस दौरान कई ऐसे पुलिस जवानों और अधिकारियों के हथियारों में गड़बड़ी मिली. इन्हें समय पर हथियार से फायर करने को कहा जाता तो शायद फायर नहीं हो पाता.

जवानों ने रखा अपना पक्ष

जिन जवानों और पदाधिकारियों के हथियार किसी न किसी वजह से क्षतिग्रस्त हुए थे या फिर उसमें कोई खराबी आई थी उन्होंने लिखित रूप से आवेदन देकर अपना पक्ष रखा. आवेदन में हथियार कब मिला और उसका इस्तेमाल कब किया गया. इसके साथ ही ऐसी क्या वजह हुई, जिसकी वजह से हथियार को नुकसान पहुंचा यह सब विस्तार से लिखा गया है.

ये भी पढ़ें: सड़क हादसा रोकने में झारखंड के दो जिले टॉप 5 में शामिल, राज्य में 5217 हादसों में 3801 ने गवाईं जान

एसपी सहित कई अधिकारी रहे मौजूद

न्यू पुलिस लाइन में आयोजित कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के मौके पर ग्रामीण एसपी सहित कई अधिकारी मौजूद थे. हथियार से जुड़ी शिकायत पर जवानों के दोषी पाये जाने पर कार्रवाई भी की जाती है. रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि जिन पुलिस जवानों और पदाधिकारियों के हथियार में लापरवाही की वजह से खामियां पाई गई है, उन पर जुर्माना लगाया गया है. उनके हथियार बनाने में जो खर्च आएगा वह उन पुलिस जवानों और पदाधिकारियों के वेतन से काटा जाएगा. हालांकि, जिन लोगों ने हथियार को सतर्कता पूर्वक रखा और अच्छी देखभाल की उसके बावजूद उसमें अगर कोई खामियां आई है तो उस पर बनाने में जो खर्च होगा वह पुलिस विभाग निर्वहन करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.