ETV Bharat / city

खिलाड़ियों की होगी सीधी नियुक्ति, इलाज का खर्च वहन करेगी सरकार: हेमंत सोरेन

author img

By

Published : Oct 19, 2020, 8:17 PM IST

Updated : Oct 19, 2020, 10:49 PM IST

झारखंड के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है. सरकारी सेवाओं में खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति की घोषणा की है. 1 माह के भीतर 32 खिलाड़ियों के साथ-साथ तंगहाली में जी रही राष्ट्रीय कराटे चैंपियन विमला मुंडा को सीधी नियुक्ति का लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि अब यह सरकार खिलाड़ियों को तराशेगी.

Hemant Soren
हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री

रांची: खेल की दुनिया में अपनी पहचान बनाने की तमन्ना रखने वाले झारखंड के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है. सरकारी सेवाओं में खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति की घोषणा की है. 1 माह के भीतर 32 खिलाड़ियों के साथ-साथ तंगहाली में जी रही राष्ट्रीय कराटे चैंपियन विमला मुंडा को सीधी नियुक्ति का लाभ मिलेगा. हाल के दिनों में कई राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की तंगहाली से जुड़ी खबरों को राज्य के लिए शर्म की बात कहते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि अब यह सरकार खिलाड़ियों को तराशेगी.

हेमंत सोरेन का बयान

मुख्यमंत्री ने खेल एवं युवा कार्य निदेशालय के वेबसाइट sports.jarkhand.gov.in और झारखंड स्पोर्ट्स पर्सन रजिस्ट्रेशन पोर्टल के उद्घाटन के मौके पर यह बात कही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ताज्जुब की बात है कि राज्य गठन के बाद अब तक खेल की संभावनाओं से भरपूर झारखंड के खिलाड़ियों के लिए एक वेबसाइट तक नहीं था. किसी को मालूम ही नहीं चलता था कि सरकार अपने खिलाड़ियों के लिए क्या कुछ कर रही है. अब इस वेबसाइट के जरिए खिलाड़ियों को तमाम सूचनाएं मिलेंगी, पोर्टल पर अब हर खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेगा. उन्होंने इस बात पर बेहद खुशी जताई कि पोर्टल के जारी होने के चंद मिनट के भीतर ही 700 से ज्यादा खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया.

पंचायत स्तर पर बनेंगे खेल मैदान

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत स्तर पर खेल मैदान तैयार करने के लिए ही उन्होंने पोटो हो खोल योजना की शुरुआत की है ताकि जगह-जगह खेल का मैदान तैयार हो सके. उन्होंने खेल विभाग की सचिव को सुझाव दिया कि झारखंड में अन ऑर्गेनाइज्ड तरीके से टीम बनाकर हमारे युवा फुटबॉल जैसे खेल में भाग लेते हैं. उनकी जानकारी भी पोर्टल पर जोड़ी जानी चाहिए ताकि उनको भी तराशा जा सके.

दुर्घटना पर इलाज कराएगी सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल के दौरान कई बार दुर्घटना होने से खिलाड़ी अलग-थलग पड़ जाते हैं. उनका इलाज नहीं हो पाता लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. वैसे सभी खिलाड़ियों का सरकार इलाज कराएगी और उनका देखभाल करेगी.

ये भी पढ़ें- 10 महीनों में नहीं हुआ जनता का कोई भी काम, दुमका-बेरमो उपचुनाव सरकार के लिए चुनौतीपूर्ण: अर्जुन मुंडा

खिलाड़ियों के डेटाबेस पोर्टल की खासियत

खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय द्वारा तैयार किए गए डेटाबेस पोर्टल में राज्य के राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों का पूरा ब्योरा दर्ज है. इस डेटाबेस पोर्टल में अब तक 736 खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. इनमें एथलेटिक्स के 41 हॉकी के 79, फुटबॉल के 121, आर्चरी के 114 और 381 अन्य खेलों से जुड़े हैं. इस पोर्टल की खासियत है कि कोई भी प्रतिभावान खिलाड़ी इसमें अपना निबंधन करा सकता है. इस पोर्टल पर अलग राज्य बनने के बाद से लेकर अब तक यहां के कितने खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीता है उसकी जानकारी प्रखंडस्तर से ही उपलब्ध है.

वेबसाइट पर क्या-क्या है उपलब्ध

खेल एवं युवा कार्य निदेशालय की सरकारी वेबसाइट पर खेल से जुड़ी सारी गतिविधियों का पूरा ब्योरा है. इसमें खेल योजनाओं की भी विस्तार से जानकारी दी गई है. वेबसाइट पर खेल के लिए चलने वाले ट्रेनिंग सेंटर, प्रशिक्षकों, स्टेडियम और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर समेत खिलाड़ियों के लिए योजनाओं और दी जाने वाली सुविधाओं का भी पूरा ब्योरा है. कार्यक्रम में झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, खेल विभाग की सचिव पूजा सिंघल और खेल निदेशक उपस्थित थे.

Last Updated : Oct 19, 2020, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.