ETV Bharat / city

आउटर रांची पर भी तीसरी आंख से रखी जाएगी नजर ,हाईवे पर लगेंगे उच्च क्षमता वाले सीसीटीवी कैमरे

author img

By

Published : Dec 16, 2021, 10:04 PM IST

Updated : Dec 16, 2021, 10:50 PM IST

Third eye surveillance on Outer Ranchi
आउटर रांची पर तीसरी आंख से निगरानी

राजधानी रांची के बाहरी इलाके पर सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी. शहर के प्रवेश मार्ग और हाईवे पर उच्च क्षमता वाला सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे. सीसीटीवी कैमरों की मदद से अपराध और हादसों पर नियंत्रण में मदद मिलने की उम्मीद है.

रांची: राजधानी रांची के बाहरी इलाकों पर सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी. इसके लिए अब हाईवे और शहर के प्रवेश मार्ग में उच्च क्षमता वाले सीसीटीवी कैमरा लगाने की तैयारी की जा रही है. रांची पुलिस उन स्थानों को चिन्हित कर रही है जहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- पूरी राजधानी को सीसीटीवी की जद में लाने की कवायद, मर्ज होंगे स्मार्ट सिटी और सीसीआर के कैमरे

कैमरों से अपराध पर नियंत्रण
राजधानी के बाहरी इलाकों में कहां-कहां पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे इसके लिए अब तक 10 जगहों की पहचान की गई है. हाईवे पर लगने वाले कैमरे की मॉनिटरिंग कचहरी रोड स्थित कंट्रोल रूम से किया जाएगा. इन कैमरों से रांची पुलिस को हादसों पर नियंत्रण और अपराध को काबू करने में मदद मिलेगी. खासकर वैसे अपराधियों पर नजर रखा जा सकेगा जो राजधानी में वारदात को अंजाम देने के बाद दूसरे जिलों या राज्यों में फरार होने की कोशिश करते हैं. पुलिस मुख्यालय के अनुसार अगले साल के शुरुआती महीने में कैमरा लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा. पुलिस मुख्यालय स्तर से कैमरा खरीदने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. झारखंड पुलिस के प्रवक्ता सह आईजी अभियान अमोल होमकर के अनुसार दुर्घटनाएं रोकने और अपराधियों को पकड़ने लिए कैमरे लगाए जाएंगे. पुलिस मुख्यालय के स्तर से इसकी खरीदारी की जा रही है और जल्द ही कैमरा इंस्टॉलेशन का काम शुरू कर दिया जाएगा.

देखें वीडियो


हाइवे पर लगेगा हाई स्पीड गन कैमरा
हाईवे पर निर्धारित मानक से अधिक स्पीड में वाहन चलाने पर अब चालकों को जुर्माना भरना पड़ेगा. रांची पुलिस इसके लिए हाईवे के कई स्थानों पर हाई स्पीड गन कैमरा लगाने जा रही है. इसके लगने के बाद शराब पीकर लापरवाही के साथ तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने वाले वाहन चालक पकड़े जाएंगे और उनसे जुर्माना भी वसूला जाएगा. पुलिस अफसरों का कहना है कि इस कैमरा के लगने से हाईवे में दुर्घटनाएं भी कम होगी. हाई स्पीड गन कैमरा लगाने के लिए पुलिस की ओर से स्थल का चयन किया जा रहा है. रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि अपराधियों और हादसों पर नियंत्रण के लिए सीसीटीवी और हाई स्पीड गन कैमरा लगाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- CCTV कैमरे की निगरानी में रहेगा सीएम सचिवालय, अब बार कोड से मिलेगी इंट्री

कैमरों से क्या होगा फायदा
पुलिस के मुताबिक इन अत्याधुनिक कैमरों की मदद से न केवल नियम तोड़नेवाले वाहनों की पहचान करने में आसानी होगी बल्कि दुर्घटना या आपात स्थिति में मदद भी भेजी जा सकती है. इसके साथ ही अपराधिक तत्वों की पहचान में भी ये कैमरा मददगार साबित होगा.

राजधानी में कौन कौन से कैमरे लगेंगे
शहर के विभिन्न इलाकों में ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉगनाइजेशन (NPR) कैमरे लगाये गए हैं . इसी को हाइवे पर भी लगाया जाएगा। इस कैमरे को विशेष तौर पर वाहनों का नंबर प्लेट पढ़ने के लिए डिजाइन किया गया है. इससे कोई अपराध या दुर्घटना कर भाग रहे अपराधी के वाहन की पहचान की जाती है.
आरएलवीडी रखेगा सिग्नल तोड़ने वालों पर नजर
शहर के अंदर चौक-चौराहों पर रेड लाइट वाइलेशन डिटेक्शन (RLVD) कैमरे लगाये गये हैं. यह कैमरा ट्रैफिक सिग्नल तोड़नेवाले वाहनों की पहचान करता है. रेड लाइट जंप करते ही वाहन की तसवीर आरएलवीडी कैमरा खींच लेता और कंट्रोल रूम भेज देता है. इस कैमरे का प्रयोग भी हाइवे पर होगा.

एसवीडी लगाएगा रैश ड्राइविंग पर रोक

रैश ड्राइविंग पर रोक लगाने के लिए सिंगुलर वैल्यू डिकॉम्पोसिशन (SVD) कैमरे खरीदे जा रहे है यह कैमरे स्पीड वायलेशन डिटेक्टर के रूप में काम करेंगे. इन कैमरों से हाई स्पीड वाहनों की पहचान की जा सकेगी.

राजधानी के अंदर लग चुके है कैमरे

राजधानी के बाहरी इलाको को छोड़ भीतरी इलाको में कैमरे लगाने का काम लगभग पूरा हो चुका है. पूरे शहर में 214 अत्याधुनिक कैमरे लगाए गये हैं. ये कैमरे वाहनों के नंबर प्लेट की फोटो लेने, सिग्नल ब्रेक करनेवालों की पहचान करने, तेज गति से जानेवाले वाहनों की पहचान करने, ट्रैफिक पर नजर रखने और शहर में क्राइम कंट्राेल के लिये प्रयोग किये जा रहे है. अब तक राजधानी के 50 लोकेशन पर आरएलवीडी, 45 लोकेशन पर एएनपीआर, 10 लोकेशन पर एसवीडी कैमरे और क्राइम कंट्रोल के लिए 64 सीसीटीवी लगाये गए हैं.

Last Updated :Dec 16, 2021, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.