ETV Bharat / city

झारखंड में पेट्रोल-डीजल पर अनलिमिटेड पॉलिटिक्स, टैक्स कटौती के लिए झारखंड सरकार पर बढ़ा दबाव

author img

By

Published : Nov 5, 2021, 6:36 PM IST

केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइस ड्यूटी कम कर दिया है. अब झारखंड सरकार पर भाजपा पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट को कम करने का दबाव बना रही है. भाजपा सांसद संजय सेठ ने राज्य सरकार को केन्द्र सरकार की तरह दरियादिली दिखाने की सलाह दी है. भाजपा सांसद के बयान पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है.

ETV Bharat
पेट्रोल के दामों पर राजनीति

रांची: केन्द्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम किया है. जिसके बाद अब राज्य सरकार पर भी जनता को राहत देने की मांग उठने लगी है. कल तक पेट्रोल- डीजल के दामों को लेकर आलोचना झेलनेवाले भाजपा के नेता अब राज्य सरकार पर मुखर हो गए हैं. भाजपा सांसद संजय सेठ ने राज्य सरकार को केन्द्र सरकार की तरह दरियादिली दिखाने की सलाह देते हुए कहा है कि हमने तो पहल कर दी है अब बारी है राज्य सरकार की.

इसे भी पढे़ं: केंद्र के बाद राज्य से राहत की आसः पेट्रोल-डीजल के दामों में राज्य भी करे कटौती- बीजेपी


संजय सेठ ने कहा कि राज्य सरकार यदि अपने टैक्स में कटौती करती है तो जनता को लाभ मिलेगा और पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी आएगी. उन्होंने कहा कि कई राज्यों ने इस दिशा में पहल भी की है और वहां तेल के दामों में कमी आई है. वहीं सांसद संजय सेठ की सलाह पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा सांसदों को पता है कि झारखंड सरकार की क्या वित्तीय स्थिति है और केन्द्र सरकार पर रॉयल्टी के कितने पैसे बकाए हैं. इसे राज्य सरकार को दिलाने के लिए भाजपा के सांसद क्यों नहीं पहल करते. उन्होंने कहा कि वित्तीय स्थिति कमजोर होने के बाबजूद राज्य सरकार पेट्रोल-डीजल पर लगनेवाले टैक्स में कटौती करने पर विचार करेगी.

पेट्रोल-डीजल पर राजनीति




100 के नीचे है पेट्रोल-डीजल की कीमत

केन्द्र सरकार द्वारा राहत दिए जाने के बाद पेट्रोल डीजल का दाम लगातार दूसरे दिन भी सौ रुपये से नीचे रहा. कई दिनों से 100 के पार चल रहे पेट्रोल-डीजल के मूल्य में कटौती किए जाने के बाद राहत जरूर मिली है. राजधानी रांची सहित बोकारो, धनबाद और जमशेदपुर में 5 नवंबर 2021 को पेट्रोल की कीमतों में परिवर्तन हुआ है. रांची में पेट्रोल की कीमत ₹98.52 प्रति लीटर. जबकि डीजल ₹91. 56 प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है. इसके साथ ही इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक बोकारो में पेट्रोल की कीमत ₹98.78 प्रति लीटर और डीजल 91.81 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं धनबाद में पेट्रोल का दाम ₹98.44 प्रति लीटर. जबकि डीजल ₹91. 47 प्रति लीटर कीमत पर बिक रहा है. इसके अलावा जमशेदपुर में पेट्रोल की कीमत ₹98. 45 प्रति लीटर और डीजल ₹92. 48 पैसे प्रति लीटर से बिक्री हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.