ETV Bharat / city

रांची: भूमि विवाद समाधान दिवस का आयोजन, 344 मामले का हुआ निष्पादन

author img

By

Published : Oct 3, 2020, 9:26 PM IST

Land Dispute Resolution Day organized in Ranchi
जिला समाहरणालय

रांची में भूमि विवाद समाधान दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान कई मामलों का निष्पादन किया गया. जबकि कई मामलों में आगे की कार्रवाई की गई.

रांची: उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर जिला के सभी अंचलों में शनिवार को भूमि विवाद समाधान दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें संबंधित अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी, अंचल निरीक्षक और राजस्व उपनिरीक्षक उपस्थित थे. भूमि विवाद समाधान दिवस में आये कई मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया, जबकि कई मामलों में आगे की कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़े- PSI बनेंगे अब साइबर एक्सपर्ट, पुलिस लाइन में शुरू हुई ट्रेनिंग

भूमि विवाद समाधान दिवस में ज्यादातर मामले जबरन दखल का प्रयास, जमीन मापी संबंधी विवाद, आपसी बंटवारा विवाद, दोहरी जमाबंदी से जुड़े थे. इसके तहत जिले के सभी अंचलों में कुल 575 मामलों के आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 344 मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया. जबकि बचे मामलों पर आगे कार्रवाई की जाएगी.

भूमि विवाद समाधान दिवस में अंचलवार आए मामले और निष्पादित मामले

जगह कुल मामले निष्पादन अग्रेतर कार्रवाई के लिए मामले
चान्हो380929
अंचल333201
मांडर291217
नगड़ी361620
तमाड़070403
हेहल898405
सोनाहातू130706
सिल्ली050203
राहे676205
खलारी290326
बुंडू170413
बुढ़मू200317
ईटकी110308
रातू180117
बड़गाई080602
कांके15015
लापुंग03030
अनगड़ा413506
नामकुम361917
अरगोड़ा322804
बेड़ो11011
ओरमांझी171106
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.