ETV Bharat / city

ATS के गिरफ्त में राजस्थान का हवाला कारोबारी, अमन श्रीवास्तव गिरोह से जुड़े हैं तार

author img

By

Published : Jan 26, 2022, 8:17 AM IST

Updated : Jan 26, 2022, 9:44 AM IST

अमन श्रीवास्तव गिरोह पर एटीएस ने शिकंजा कस दिया है. एटीएस की टीम हवाला कारोबार को लेकर लगातार गिरोह के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. अमन श्रीवास्तव के नजदीकी और रिश्तेदारों को गिरफ्त में भी लिया जा रहा है.

ats taken action against aman srivastav gang
अमन श्रीवास्तव गिरोह

रांचीः कुख्यात गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव गैंग के हवाला कारोबार की जांच एटीएस ने तेज कर दी है. इस मामले में एटीएस ने राजस्थान में हवाला कारोबारी सुनील शर्मा सहित चार को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार सुनील शर्मा रांची में रहने वाले अपने एक रिश्तेदार के जरिये अमन श्रीवास्तव गिरोह के पैसे हवाला के जरिये अलग अलग शहरों में भेजने का काम कर रहा था.

ये भी पढ़ेंः ATS के टारगेट पर अमन श्रीवास्तव गिरोह, डायरी कर रही राजफाश, गैंग से जुड़े सफेदपोश भी राडार पर

चार गिरफ्तारः इस मामले में एटीएस की टीम ने राजस्थान के बीकानेर से हवाला प्रभारी सुनील शर्मा और आनंद पारिख को गिरफ्तार किया है. वहीं रांची के अपर बाजार में रहने वाले अनिल शर्मा और अनिल कुमार नाम के युवक को भी गिरफ्तार किया है. इन सभी के संबंध अमन श्रीवास्तव गिरोह से हैं.

क्या है मामलाः जानकारी के मुताबिक, अमन श्रीवास्तव गिरोह के पैसों को सुनील शर्मा के द्वारा हवाला के जरिए अलग अलग बैंक खातों में भेजा गया था. एटीएस की जांच में यह बात सामने आयी है कि सुनील शर्मा हवाला के कारोबार से ही जुड़ा रहा है. उसका एक रिश्तेदार रांची में भी है. रांची में रहने वाले रिश्तेदार के ही जरिए अमन श्रीवास्तव के गिरोह के लोगों ने पैसों को बीकानेर के सुनील शर्मा के यहां भिजवाया था. एटीएस की टीम ने मंगलवार को सुनील शर्मा को हिरासत में लिया है. राज्य पुलिस के आला अधिकारियों के मुताबिक, एटीएस ने हवाला रैकेट को लेकर बीते दिनों अलग अलग ठिकानों पर छापेमारी की थी. तब जांच में सुनील शर्मा के द्वारा बैंक खातों में हवाला के जरिए ट्रांजेक्शन की बात सामने आयी थी.

लगातार हो रही करवाईः संगठित आपराधिक गिरोहों के खिलाफ झारखंड एटीएस की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. गैंगस्टर सुजीत और अमन साव के दर्जनों गुर्गों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के बाद अब एटीएस का नया टारगेट श्रीवास्तव गिरोह ही है. हजारीबाग कोर्ट में सुशील श्रीवास्तव की हत्या के बाद उसका बेटा अमन श्रीवास्तव गिरोह की कमान संभाल रहा है. अमन श्रीवास्तव गिरोह का कोयलांचल में आतंक है. अत्याधुनिक हथियारों से लैस इस गिरोह के शातिर अपराधी एक्सटॉर्शन के जरिए करोड़ों की उगाही कर रहे हैं. गिरोह की सक्रियता बढ़ने के बाद झारखंड पुलिस के मुखिया ने इस गिरोह को नेस्तनाबूद करने की जिम्मेवारी झारखंड एटीएस को दी है. जिसके बाद झारखंड एटीएस श्रीवास्तव गिरोह के गुर्गों के पीछे हाथ धोकर पड़ा हुआ है. पिछले एक सप्ताह के दौरान एटीएस की टीम ने झारखंड से लेकर आंध्र प्रदेश और कर्नाटक तक श्रीवास्तव गिरोह के खिलाफ कार्रवाई की है.

परिवार सहित पूरे गिरोह को किया गया टारगेटः एटीएस की जांच में यह बात सामने आई थी कि श्रीवास्तव गिरोह एक एक्सटॉर्शन के जरिये करोड़ों रुपये की कमाई की है. जो पैसे ख्वाब के बल पर कमाए गए हैं. उनका इस्तेमाल उनका परिवार भी कर रहा है. इसी के बाद एटीएस की टीम ने एक साथ झारखंड आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में छापेमारी की थी. 16 जनवरी को एटीएस की टीम ने रांची, लातेहार, चतरा, बेंगलुरु और आंध्र प्रदेश से गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया था. इन आरोपियों के पास से टीम ने एक पिस्टल और छह गोली के अलावा 34.30 लाख रुपये और 13 मोबाइल फोन बरामद किया था. वही एटीएस की टीम ने बीते रविवार को भी अमन के चचेरे भाई प्रिंसराज श्रीवास्ताव के हिनू किलबर्न कॉलोनी स्थित आवास में छापेमारी की थी. इस दौरान उसके अंगरक्षक संजय कर्माकार को गिरफ्तार किया. उसके पास से एक पिस्टल और छह गोली बरामद की. उसी टीम ने सिद्धार्थ साहू के लालपुर के आवास में छापेमारी की. इस दौरान टीम ने उसे गिरफ्तार किया. उसके घर से टीम ने 28.88 लाख रुपये बरामद किये हैं. टीम को पता चला है कि सिद्धार्थ अमन श्रीवास्तव के रंगदारी के पैसे को हवाला के माध्यम से अमन श्रीवास्ताव, मंजरी श्रीवास्ताव, चंद्र प्रकाश राजू एवं अभिक श्रीवास्ताव को भेजा करता है. वहीं एटीएस ने चतरा के जोरी स्थित विनोद कुमार पांडेय के घर पर भी छापेमारी की. इस दौरान टीम ने उसे भी गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने 5.42 लाख के अलावा मोबाइल भी बरामद किया था.

Last Updated : Jan 26, 2022, 9:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.