ETV Bharat / city

लालू यादव से मिलने पहुंचे उनके वकील प्रभात कुमार, 6 नवंबर को जमानत याचिका पर हो सकती है सुनवाई

author img

By

Published : Oct 31, 2020, 2:18 PM IST

केली बंगलो में इलाजरत लालू यादव से उनके वकील प्रभात कुमार मुलाकात करने पहुंचे. इस दौरान दोनों ने लगभग 1 घंटे तक बातचीत की. मुलाकात करने के बाद लालू के वकील ने मीडिया के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया. झारखंड हाई कोर्ट में लालू की जमानत याचिका पर सुनवाई हो सकती है.

lawyer prabhat kumar arrived to meet lalu yadav
लालू यादव

रांची: शनिवार को लालू यादव से मुलाकात का दिन होता है और इस दिन तीन लोगों को जेल मैनुअल के हिसाब से मिलने की अनुमति मिलती है. इस सिलसिले में केली बंगलो में इलाजरत लालू यादव से उनके वकील प्रभात कुमार मुलाकात करने पहुंचे. इस दौरान दोनों की बातचीत लगभग 1 घंटे तक चली.

ये भी पढ़ें-पुलिस मुख्यालय की Wi-Fi के गलत इस्तेमाल होने का खतरा, डाटा सेंटर में प्राइवेट मैन पॉवर को किया जाएगा रिप्लेस

हालांकि, लालू यादव से मुलाकात करने के बाद वकील प्रभात कुमार ने मीडिया के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया. जानकारी के अनुसार आगामी 6 नवंबर को है झारखंड हाई कोर्ट में लालू की जमानत याचिका पर सुनवाई हो सकती है. वहीं मिली खबरों के अनुसार यह भी बताया गया है कि सीबीआई इनके जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.